दुनिया

ईरानी हैकरों ने अमेरिका की सरकारी एजेंसी की वेबसाइट हैक की, लिखा सुलेमानी की हत्या के बदले का संदेश

हैकरों ने अमेरिका की सरकारी एजेंसी की वेबसाइट के पेज पर लिखा कि सुलेमानी की शहादत सालों तक उनके अथक प्रयासों का इनाम था। पेज पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के चेहरे पर ईरान से छोड़ी गई एक मुट्ठी से घूंसा पड़ता और मिलाइलें उड़ती दिख रही हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

खुद को ईरान के हैकर्स बताने वाले एक संगठन ने अमेरिका की एक सरकारी एजेंसी की वेबसाइट हैक कर ली और उस पर वाशिंगटन द्वारा ईरान के शीर्ष कमांडर कासिम सुलेमानी की हत्या के लिए बदले का संदेश लिख दिया। समाचार पत्र 'द गार्जियन' के अनुसार, अमेरिका की फेडरल डिपोजिटरी लाइब्रेरी प्रोग्राम की वेबसाइट के स्थान पर शनिवार को 'ईरानी हैकर्स' शीर्षक के साथ एक पेज खुलने लगा। इस पेज पर ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनी और ईरानी झंडा दिख रहा था।

Published: undefined

फोटो: सोशल मीडिया

पेज पर लिखा था, "सुलेमानी की शहादत..सालों तक उनके अथक प्रयासों का इनाम था।" पेज पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के चेहरे पर ईरान से छोड़ी गई एक मुट्ठी से घूंसा पड़ रहा है और मिलाइलें उड़ रही हैं।

तस्वीर पर आगे लिखा है, "उनके जाने और ईश्वर की ताकत के साथ उनका काम और रास्ता बंद नहीं होगा और उनके खून और अन्य शहीदों के खून से अपने गंदे हाथ रंगने वाले उन अपराधियों से बदला लिया जाएगा।"

Published: undefined

काली बैकग्राउंड के पेज पर सफेद रंग से एक और कैप्शन लिखा था, "ईरान की साइबर क्षमता का यह छोटा-सा नमूना है।"

इराक में शुक्रवार तड़के एक ड्रोन हमले में सुलेमानी की मौत होने के बाद ईरान ने अमेरिका से बदला लेने की धमकी दी है। ट्रंप ने कहा है कि सुलेमानी बगदाद में अमेरिका कर्मियों पर बड़ा हमला करने की योजना बना रहे थे।

Published: undefined

उन्होंने चेतावनी दी है कि अमेरिका ने ईरान के 52 ठिकानों पर निशाना लगाया हुआ है और अगर ईरान ने बदले की भावना के तहत अमेरिकी लोगों या संपत्तियों पर हमला किया तो अमेरिका उन ठिकानों पर 'तुरंत और घातक' हमला करेगा।

(आईएएनएस इनपुट के साथ)

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • बड़ी खबर LIVE: बिहार के पुलिस थानों में रंगदारी बढ़ी, पूरी जनता मौजूदा सरकार से गुस्सा- तेजस्वी यादव

  • ,
  • बिहार में NDA सरकार से जनता नाराज, घरों में भी सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे लोग, पुलिस थानों में बढ़ी रंगदारी: तेजस्वी

  • ,
  • गोरखपुर में नीट अभ्यर्थी की हत्या पर अखिलेश यादव का BJP पर हमला, कानून-व्यवस्था पर उठाए सवाल, कहा- जीरो...

  • ,
  • मकबूल फिदा हुसैनः रंगों के जादूगर, जिनकी कला भारतीय संस्कृति, इतिहास और आधुनिकता का अद्भुत संगम थी

  • ,
  • जम्मू-कश्मीर में भू-धंसाव संकट: CM अब्दुल्ला ने प्रभावित इलाकों का किया दौरा, पीड़ितों को हरसंभव मदद का दिया भरोसा