
इजरायल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) ने पांच दिनों के युद्धविराम (सीजफायर) और बंधकों की रिहाई के हमास के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है। बंधकों की रिहाई के लिए विभिन्न अरब देशों और हमास के बीच बैकचैनल बातचीत चल रही है। ऐसा कहा जा रहा है कि कतर 7 अक्टूबर को हमास द्वारा अगवा किए गए बंधकों की रिहाई के लिए प्रमुख भूमिका निभा रहा है।
Published: undefined
हमास महिलाओं और बच्चों समेत 70 बंधकों की रिहाई के लिए सहमत हुआ था और बदले में पांच दिनों का युद्धविराम चाहता है। हमास इज़रायली जेलों में बंद फ़िलिस्तीनी कैदियों को रिहा करके कैदियों की अदला-बदली भी चाहता है।
Published: undefined
हालांकि, इजरायल पक्ष ने हमास के सभी प्रस्तावों को अस्वीकार कर दिया है। इजराइल चाहता है कि सभी बंधकों को समूहों में रिहा करने के बजाय तुरंत रिहा किया जाए।
Published: undefined
हमास के पांच दिनों के युद्धविराम की पेशकश को इजरायली पक्ष द्वारा समूह के नेतृत्व को फिर से संगठित होने और इजरायल के खिलाफ हमले शुरू करने के लिए समय खरीदने का एक कदम माना जा रहा है।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined