दुनिया

इजराइल ने फिर किया सीजफायर का उल्लंघन! गाजा हमले में दो बच्चों समेत पांच की मौत

गाज़ा सिविल डिफेंस एजेंसी के मुताबिक, इस्राइली हमले में दो बच्चों समेत कुल पांच लोगों की मौत हो गई।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया  

इजराइल और हमास के बीच करीब दो महीने पहले लागू हुए संघर्ष विराम के बाद भी हालात पूरी तरह शांत नहीं हो पाए हैं। आए दिन दोनों पक्ष एक-दूसरे पर हमले और संघर्ष विराम तोड़ने के आरोप लगाते रहे हैं।

इसी बीच गाजा में हुए ताजा हमले ने तनाव को फिर बढ़ा दिया है। गाज़ा सिविल डिफेंस एजेंसी के मुताबिक, इस्राइली हमले में दो बच्चों समेत कुल पांच लोगों की मौत हो गई।

Published: undefined

यह हमला खान यूनिस के पश्चिमी इलाके अल-मवासी में उस समय हुआ जब शरणार्थी कैंप के पास कुवैत फील्ड अस्पताल के नजदीक गोलीबारी और विस्फोट की घटनाएं सामने आईं। गाज़ा के अस्पतालों ने भी पांच लोगों की मौत और 32 से अधिक घायलों की पुष्टि की है। मृतकों में आठ और दस साल के दो मासूम बच्चे भी शामिल हैं।

उधर, इस्राइल ने घटना का आरोप हमास पर लगाते हुए कहा कि दक्षिणी गाजा में उसके सैनिकों पर हमास के लड़ाकों ने घात लगाकर हमला किया, जिसमें पांच जवान घायल हो गए। उनमें से एक की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है।

Published: undefined

गौरतलब है कि 10 अक्टूबर को अमेरिका की मध्यस्थता से दोनों पक्षों के बीच संघर्ष विराम लागू हुआ था। इसके बाद बड़े हमले थमे जरूर हैं, लेकिन छिटपुट हिंसा और सैन्य आरोप-प्रतिआरोप जारी रहने से क्षेत्र में स्थायी शांति की उम्मीदें अब भी अधर में हैं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined