जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बरकार है। इस बीच पाकिस्तान की अपील पर बंद कमरे में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में बैठक हुई। खबरों के मुताबिक, बैठक में पाकिस्तान को अलग-थलग कर दिया गया।
सूत्रों के अनुसार, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सदस्यों के साथ बंद कमरे में हुई इस बैठक में पाकिस्तान के भारत को लेकर गढ़े गए नैरेटिव पर सवाल उठाए गए। पाकिस्तान के फॉल्स फ्लैग नैरेटिव को यूएनएससी के सदस्यों ने सिरे से नकार दिया। साथ ही पहलगाम हमले में पाकिस्तान के आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयाब की भूमिका को लेकर सवाल उठाए।
Published: undefined
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिशद के सदस्य देशों ने बैठक के दौरान पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा की। इस दौरान कुछ सदस्यों ने धर्म के आधार पर सैलानियों को निशाना बनाए जाने का मुद्दा उठाया। वहीं, कुछ देशों ने पाकिस्तान के मिसाइल टेस्ट को उकसावे वाली कार्रवाई करार देते हुए चिंता व्यक्त की तो कुछ सदस्यों ने पाकिस्तान को सलाह दी कि वह भारत के साथ अपनी समस्याओं का द्विपक्षीय स्तर पर हल निकाले।
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में बंद कमरे में सोमवार दोपहर को हुई डेढ़ घंटे की बैठक में कोई नतीजा नहीं निकला। इस बैठक के बाद संयुक्त राष्ट्र ने ना तो कोई आधिकारिक बयान जारी किया और ना ही किसी तरह का रिजॉल्यूशन पारित किया।
Published: undefined
बैठक के दौरान संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान के स्थाई प्रतिनिधि दूत असीम इफ्तिखार ने कहा कि यूएनएससी की बैठक से जो हासिल करने का मकसद था वह पूरा हो गया है। उन्होंने कहा कि बैठक में पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के मुद्दों को सुलझाने पर भी चर्चा की।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined