
पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में डिस्ट्रिक्ट ज्यूडिशियल कॉम्प्लेक्स के बाहर जोरदार धमाका हुआ है। स्थानीय मीडिया के अनुसार अदालत के बाहर हुए इस आत्मघाती बम विस्फोट में 12 लोगों की मौत हो गई जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। यह हमला राजधानी के जी-11 इलाके में अदालत परिसर के प्रवेश द्वार के पास किया गया। सरकारी पाकिस्तान टेलीविजन (पीटीवी) ने बताया कि बचाव अधिकारियों को 12 शव मिले हैं।
Published: undefined
पीटीवी ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘विस्फोट में मारे गए 12 लोगों के शवों को पाकिस्तान आयुर्विज्ञान संस्थान (पीआईएमएस) अस्पताल में भिजवाया गया है।’’ इसने बताया कि 20 घायलों को पीआईएमएस अस्पताल के आपातकालीन विभाग में भर्ती किया गया है। पीटीवी ने बताया कि यह एक आत्मघाती बम विस्फोट था और आत्मघाती हमलावर का सिर सड़क पर पड़ा पाया गया।
Published: undefined
किसी भी समूह या व्यक्ति ने विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन यह हमला पाकिस्तान और अफगान तालिबान के बीच उस तीसरे दौर की वार्ता के कुछ दिनों बाद हुआ है, जिसमें अफगानिस्तान से उत्पन्न आतंकवाद के मुद्दे से निपटने के लिए कोई समझौता नहीं हो सका। गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने विस्फोट स्थल का दौरा किया और दोषियों को न्याय के कठघरे में लाने का संकल्प जताया।
Published: undefined
समा टीवी के अनुसार धमाके की आवाज पुलिस लाइंस हेडक्वार्टर तक सुनाई दी, जिससे आस-पास के इलाकों में दहशत फैल गई। अफरातफरी के बीच इमरजेंसी टीमें और सुरक्षा बल तुरंत मौके पर पहुंची। धमाके के बाद पूरे इलाके को घेर लिया गया है। कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं जिसमें पुलिस अधिकारियों ने पुष्टि की कि धमाका कोर्ट की पार्किंग में खड़ी गाड़ियों में हुआ। धमाके से कई गाड़ियों को नुकसान हुआ और कई लोग हताहत हुए।
Published: undefined
बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंच मलबे की जांच कर रहा है। फिलहाल पता नहीं लग पाया है कि धमाका किसी लगाए गए डिवाइस, गैस सिलेंडर या मैकेनिकल खराबी के कारण हुआ है। धमाके के बाद पूरे न्यायिक परिसर को खाली करा लिया गया है। मंगलवार सुबह ही पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में सुरक्षाबलों के काफिले पर हमले की खबर आई। इस भीषण विस्फोट से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। यह एक आईईडी ब्लास्ट था, जिसमें 10 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हो गए। स्थानीय मीडिया के अनुसार पाकिस्तानी सेना और फ्रंटियर पुलिस के जवान सोमवार की देर रात को लोनी पोस्ट से लौट रहे थे। तभी डेरा इस्माइल खान जिले के पास यह धमाका हुआ। यह एक आत्मघाती हमला था। ये हमला अफगानिस्तान से सटे वजीरिस्तान जिले में कैडेट कॉलेज के मुख्य द्वार के पास हुआ था। इसे आत्मघाती हमला बताया गया था।
Published: undefined