दुनिया

पाकिस्तान: पंजाब प्रांत में हुए भीषण सड़क हादसे में 19 लोगों की मौत, 40 से ज्यादा घायल

टीवी चनल एआरवाई न्यूज के मुताबिक, इस दुर्घटना में यात्री बस पूरी तरह से दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस को काटकर शवों को बाहर निकाला गया। अस्पताल के एक अधिकारी ने कहा कि मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है, क्योंकि कई घायलों की हालत गंभीर है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में हुए भीषण सड़क हादसे में 19 लोगों की मौत

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां पर रविवार रात को दो यात्री बसों की टक्कर में 19 लोगों की मौत हो गई। वहीं इस हादसे में 40 से ज्यादा लोग घायल हो गए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, यह दुर्घटना डेरा गाजी खान जिले में मुल्तान रोड पर हुई। हादसे के बाद इलाके में हड़कंप में मच गया है। बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Published: 22 Oct 2018, 9:10 AM IST

टीवी चनल एआरवाई न्यूज के मुताबिक, इस दुर्घटना में एक यात्री बस पूरी तरह से दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस को काटकर शवों को बाहर निकाला गया। अस्पताल के एक अधिकारी ने कहा कि मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है क्योंकि कई घायलों की हालत गंभीर है।

पुलिस का कहना है कि दोनों बसों में से एक बस के ड्राइवर की लापरवाही की वजह से यह हादसा हुआ।

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Published: 22 Oct 2018, 9:10 AM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 22 Oct 2018, 9:10 AM IST