दुनिया

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान कोरोना पॉजिटिव, खुद को किया आइसोलेट, 2 दिन पहले लगवाई थी चीन की वैक्सीन

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इमरान खान ने घर पर खुद को आइसोलेट कर लिया है। पीएम इमरान ने बीते गुरुवार यानी 18 मार्च को ही कोरोना वैक्सीन लगवाई थी।

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवाओं, विनियमन और समन्वय पर प्रधान मंत्री के विशेष सहायक फैसल सुल्तान ने शनिवार को इसकी पुष्टि की। सुल्तान ने कहा कि पूर्व क्रिकेटर से राजनेता बने 68 वर्षीय इमरान ने घर पर खुद को आइसोलेट कर लिया है।

Published: undefined

सुल्तान ने एक ट्वीट में कहा, "पीएम इमरान खान ने कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और घर पर खुद को अलग कर लिया है।"

बता दें कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने गुरुवार (18 मार्च) को कोविड-19 रोधी टीका लगवाया और अपने देश के लोगों से महामारी के मामलों में वृद्धि को रोकने के लिए नियमों का पालन करने का आग्रह किया था।

बीते 24 घंटों की बात करें तो पाकिस्तान में 3,876 नए मामले सामने आए जो इस साल का सबसे बड़ा आंकड़ा है। पाकिस्तानी स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में अब तक 623,135 लोग वायरस से संक्रमित पाए जा चुके हैं. बीते 24 घंटे के दौरान 40 मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 13,799 हो गई है।

पाकिस्तान कोविड-19 महामारी के खिलाफ चीनी टीका, सिनोफर्म का उपयोग कर रहा है। हाल ही में चीन से पाकिस्तान को 5लाख खुराक का एक बैच प्राप्त हुआ था। वर्तमान में वरिष्ठ नागरिकों के लिए पाकिस्तान में टीकाकरण अभियान चल रहा है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • बड़ी खबर LIVE- राहुल गांधी का H-Bomb: हरियाणा की वोटर लिस्ट में ब्राजील की मॉडल, UP के BJP नेता, चोरी से बनी BJP सरकार

  • ,
  • बिहार चुनाव: 'भारत की वर्तमान स्थिति ब्रिटिश राज जैसी', प्रियंका गांधी ने भ्रष्टाचार, रोजगार और कारोबार पर NDA को घेरा

  • ,
  • बिहार चुनाव: पहले चरण के मतदान से पहले हाई अलर्ट, DGP बोले- शांति भंग करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई

  • ,
  • बिहार चुनाव: पहले चरण में सम्राट, तेजस्वी, विजय सहित कई नेताओं के भविष्य का होगा फैसला, 121 सीटों पर गुरुवार को चुनाव

  • ,
  • बिहार चुनाव से ठीक पहले राहुल गांधी का 'हाइड्रोजन बम', 'हरियाणा में 25 लाख वोट चोरी, वोटर लिस्ट में ब्राजीलियन महिला'