पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, सुरक्षाबलों ने पाकिस्तानी सेना ने हाईजैक ट्रेन से 155 बंधकों को छुड़ा लिया है। वहीं, ट्रेन को हाईजैक करने वाले संगठन बीएलए ने दावा किया है कि उसने इस दौरान 30 पाकिस्तानी जवानों को मार डाला। बलूच लिबरेशन आर्मी के द्वारा हाईजैक की गई ट्रेन से छुड़ाए गए 155 यात्रियों में से 17 से ज्यादा घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। वहीं, इस दौरान 27 बीएलए सदस्य मारे गए।
Published: 12 Mar 2025, 8:56 AM IST
पाकिस्तान के बलूचिस्तान में बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को मंगलवार को हाईजैक किया था और 200 से ज्यादा यात्रियों को बंधक बना लिया। ट्रेन में 214 पाकिस्तानी नागरिक सवार बताए जा रहे हैं। खबरों के मुताबिक, अभी भी 100 यात्री बीएलए के कब्जे में हैं।
ट्रेन को हाईजैक करने के बीएलए ने एक बयान जारी किया था, जिसमें उसने शहबाज सरकार को चेतावनी दी थी और कहा था कि अगर पाकिस्तानी आर्मी उनके खिलाफ अगर कार्रवाई करती है तो वह सभी बंधकों को मौत के घाट उतार देंगे।
Published: 12 Mar 2025, 8:56 AM IST
पाकिस्तान के बलूचिस्तान में क्वेटा से पेशावर जा रही जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को BLA ने मंगलवार को हाईजैक कर लिया था। इसके बाद बंधकों को छुड़ाने के लिए पाकिस्तानी सेना ने ऑपरेशन शुरू किया है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा कि दुर्गम इलाका होने के बावजूद हमारे सैनिक बड़ी बहादुरी से बंधकों को छुड़ाने में लगे हैं।
बीएलए बलूचिस्तान प्रांत को अगल देश मानते हैं। इस प्रांत में उनकी एक अलग सरकार चलती है। बलूचों की मांग है कि बलूचिस्तान में पाकिस्तान की किसी भी एजेंसी या सुरक्षा एजेंसी का कोई भी नुमाइंदे न रहें।
बलूचों का यह भी कहना है कि चीन के साथ पाकिस्तान का जो CPEC प्रोजेक्ट चला उससे उनके खनिजों का दोहन हो रहा है। इन प्रोजेक्ट्स की वजह से बड़ी संख्या में समुदाय के लोग विस्थापित हुए हैं। बलूच CPEC प्रोजेक्ट के खिलाफ हैं।
Published: 12 Mar 2025, 8:56 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 12 Mar 2025, 8:56 AM IST