यूक्रेन की राजधानी कीव पर रूस के हमले में कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई और 70 से अधिक लोग घायल हो गए हैं, जिसके बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह दक्षिण अफ्रीका की अपनी आधिकारिक यात्रा को बीच में ही रोककर स्वदेश लौट रहे हैं।
जेलेंस्की ने सोशल मीडिया मंच टेलीग्राम पर एक पोस्ट में कहा कि वह दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा से मुलाकात के बाद कीव वापस लौट आएंगे। यूक्रेनी नेता को आशा थी कि रूस के साथ अपने देश के युद्ध को समाप्त करने के प्रयासों में उन्हें दक्षिण अफ्रीका से और अधिक समर्थन प्राप्त होगा।
Published: undefined
कीव पर हमला ऐसे समय में हुआ जब युद्ध विराम ठप्प होता दिख रहा था। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जेलेंस्की पर निशाना साधते हुए कहा कि वह संभावित युद्ध विराम के तहत क्रीमिया को रूस को सौंपने से पीछे हटकर युद्ध को लंबा खींच रहे हैं। जेलेंस्की ने कई बार कहा है कि कब्जे वाले क्षेत्र को रूसी क्षेत्र के रूप में मान्यता देना उनके देश के लिए खतरे का संकेत है।
‘कीव सिटी मिलिट्री एडमिनिस्ट्रेशन’ ने अपने ‘टेलीग्राम’ चैनल पर कहा कि रूस ने कीव पर ड्रोन और बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला किया। प्रशासन ने कहा कि कम से कम 45 ड्रोन का पता चला है और साथ ही कहा कि यूक्रेन की वायु सेना बाद में आंकड़ों को अद्यतन करेगी।
Published: undefined
यूक्रेन की स्टेट इमरजेंसी सर्विस ने बताया कि कीव में कम से कम 42 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मलबे के नीचे शवों को खोजने के लिए बृहस्पतिवार सुबह से ही बचाव अभियान जारी है। कीव के कम से कम पांच इलाकों में यह हमला रात करीब एक बजे हुआ।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined