दुनिया

उड़ान भरते ही ट्रंप के विमान 'एयर फोर्स वन' में आई खराबी, वाशिंगटन लौटना पड़ा वापस

व्हाइट हाउस की ओर से जारी बयान में बताया गया कि सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए विमान को तुरंत वापस बुलाया गया, ताकि किसी भी संभावित खतरे से बचा जा सके।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आधिकारिक विमान ‘एयर फोर्स वन’ को स्विट्ज़रलैंड के लिए उड़ान भरने के करीब एक घंटे बाद ही तकनीकी खराबी के चलते वापस लौटना पड़ा। विमान को एहतियातन मैरीलैंड स्थित जॉइंट बेस एंड्रयूज़ पर उतारा गया। राष्ट्रपति ट्रंप स्विट्ज़रलैंड के दावोस में आयोजित होने वाले वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) की बैठक में शामिल होने के लिए रवाना हुए थे।

Published: undefined

व्हाइट हाउस की ओर से जारी बयान में बताया गया कि सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए विमान को तुरंत वापस बुलाया गया, ताकि किसी भी संभावित खतरे से बचा जा सके। व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी कैरोलिन लेविट ने स्पष्ट किया कि तकनीकी खामी के चलते केवल विमान बदला गया है और राष्ट्रपति ट्रंप की दावोस यात्रा रद्द नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति जल्द ही दूसरे विमान से स्विट्ज़रलैंड के लिए रवाना होंगे।

Published: undefined

गौरतलब है कि स्विट्ज़रलैंड के दावोस में होने वाली वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की वार्षिक बैठक में इस बार वैश्विक राजनीति और उद्योग जगत के कई बड़े नाम शिरकत करने वाले हैं। इनमें जेपी मॉर्गन के सीईओ जेमी डिमन, एनवीडिया के सीईओ जेन्सन हुआंग और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप प्रमुख हैं।

Published: undefined

डोनाल्ड ट्रंप अपने पहले कार्यकाल के दौरान वर्ष 2020 में दावोस पहुंचे थे। इसके बाद वह इस साल पहली बार व्यक्तिगत रूप से इस मंच पर नजर आएंगे। पिछले वर्ष उन्होंने व्हाइट हाउस लौटने के कुछ ही दिनों बाद वर्चुअल माध्यम से दावोस को संबोधित किया था, जिसे लेकर काफी चर्चा हुई थी। इस बार ट्रंप के साथ अमेरिका का अब तक का “सबसे बड़ा प्रतिनिधिमंडल” भी दावोस जाने वाला है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined