दुनिया

इस्लामिक स्टेट ने ली श्रीलंका सिलसिलेवार बम धमाकों की जिम्मेदारी, अब तक 300 की मौत

रविवार को ईस्टर के मौके पर श्रीलंका में 8 जगहों पर सिलसिलेवार रूप से बम धमाके हुए थे। इन धमाकों में 45 विदेशी लोग भी मारे गए हैं। इनमें 10 भारतीय भी शामिल हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

श्रीलंका में रविवार को हुए आतंकी हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने ली है। मंगलवार को आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ने अपनी 'अमाक न्यूज एजेंसी' के जरिए हमलों की जिम्मेदारी ली। रॉयटर्स ने अमाक न्यूज एजेंसी के हवाले से इस खबर की पुष्टि भी की है। मृतकों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। मरने वालों का आंकड़ा 300 के पार पहुंच गया है। बता दें कि रविवार को ईस्टर के मौके पर श्रीलंका में 8 जगहों पर सिलसिलेवार रूप से बम धमाके हुए थे। इन धमाकों में 45 विदेशी लोग भी मारे गए हैं। इनमें 10 भारतीय भी शामिल हैं।

श्रीलंकाई चैनल ने एक वीडियो जारी किया है। सीसीटीवी फुटेज में एक संदिग्ध बैग लेकर जाते हुए दिख रहा है। पीठ पर काले रंग का बैग पैक लिया शख्स चर्च के अंदर जाता हुआ दिख रहा है।

Published: undefined

बता दें कि रविवार को ईस्टर के मौके पर श्रीलंका की राजधानी कोलंबो, कैंडी और कई शहरों में कुल 8 धमाके हुए थे। इन धमाकों में 300 से ज्यादा लोग मारे गए हैं। वहीं करीब 500 लोग घायल बताए जा रहे हैं। श्रीलंकाई सरकार ने वहां की मुस्लिम ग्रुप नेशनल तौहीद जमात (एनटीजे) को जिम्मेदार ठहराया है।

राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना ने इस बीच घोषणा की वे दूसरे देशों से सहयोग चाहते हैं 'क्योंकि खुफिया रिपोर्ट ने स्थानीय आतंकवादियों के साथ ही विदेशी आतंकवादियों के शामिल होने की बात कही है।'

बता दें कि पेट्टा के मुख्य बस स्टेशन पर सोमवार को 87 डोटेनेटर पाए गए थे, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया था। इसके अलावा हवाई अड्डे के पास भी एक जिंदा बम मिला था।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • बड़ी खबर LIVE: मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को BSP के राष्ट्रीय कोआर्डिनेटर पद से हटाया, उनके उत्तराधिकारी भी नहीं रहेंगे

  • ,
  • मायावती का चौंकाने वाला फैसला, भतीजे आकाश आनंद को सभी जिम्मेदारियों से हटाया, उत्तराधिकारी भी नहीं रहेंगे

  • ,
  • 'अग्निवीर योजना को खत्म और जीएसटी में संशोधन करेंगे', राहुल गांधी ने बीजेपी पर लगाया आदिवासियों को धोखा देने का आरोप

  • ,
  • दुनियाः इजरायली सेना ने रफा पर किया हमला, 20 की मौत और पाकिस्तान ने टारगेटेड हत्याओं के पीछे भारत का हाथ बताया

  • ,
  • लोकसभा चुनावः महाराष्ट्र के सोलापुर में पोलिंग बूथ पर शख्स ने 3 EVM को लगाई आग, मचा हड़कंप