दुनिया

श्रीलंका में सियासी संकट: राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे बोले- नहीं छोड़ेंगे पद, रखी ये शर्त

श्रीलंका के विपक्षी दलों ने राष्ट्रपति के इस्तीफे की मांग की थी, जिसे राजपक्षे ने ठुकरा दिया है। देश के राजनीतिक दलों में तनातनी बढ़ती जा रही है।

फोटो: Getty Images
फोटो: Getty Images 

श्रीलंका में जारी भीषण आर्थिक संकट के बीच सत्ता संघर्ष भी जारी है। श्रीलंका में जारी आर्थिक संकट फिलहाल खत्म होता नहीं दिख रहा है। इस बीच राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे की यूनिटी सरकार यानी सभी दलों की मिलीजुली सरकार बनाने की कोशिशें नाकाम हो गई हैं। इसके उलट, विपक्षी दलों ने राष्ट्रपति से इस्तीफे की मांग की है, जिसे राजपक्षे ने खारिज कर दिया है।

Published: undefined

राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे ने कहा है कि वह इस्तीफा नहीं देंगे, लेकिन संसद में 113 सीटों वाली किसी भी पार्टी को सरकार सौंपने के लिए तैयार हैं। डेली मिरर अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार को राजपक्षे ने देशभर में सार्वजनिक विरोध के बीच कई राजनीतिक बैठकें कीं।

Published: undefined

राष्ट्रपति की श्रीलंका पोदुजाना पेरामुना (एसएलपीपी) एसएलपीपी अब अपनी 113 सीटों पर कब्जा करने की कोशिश कर रही है ताकि वह साधारण बहुमत के साथ भी सरकार में बनी रह सके, जबकि महिंदा राजपक्षे प्रधानमंत्री बने हुए हैं। इस बीच, एसएलपीपी के मुख्य गठबंधन सहयोगी श्रीलंका फ्रीडम पार्टी (एसएलएफपी) ने घोषणा की है कि सभी 14 सांसद सरकार छोड़ देंगे।

Published: undefined

अपने भाई महिंदा राजपक्षे की सरकार में एक पूर्व रक्षा सचिव गोटाबाया राजपक्षे ने तमिल विद्रोही टाइगर्स के खिलाफ 26 साल से चल रहे युद्ध को समाप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। साल 2019 के राष्ट्रपति चुनाव में उन्हें 69 लाख से ज्यादा मतों के साथ 2/3 बहुमत के साथ राष्ट्रपति चुना गया।

डॉलर के भंडार की कमी और मूल्यह्रास ने आर्थिक संकट को मजबूर कर दिया, जिससे ईधन, एलपी गैस, बिजली और आवश्यक भोजन की भारी कमी हो गई और लोग राजपक्षे से तुरंत सत्ता छोड़ने की मांग कर रहे हैं।

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined