थाईलैंड के उच्चतम न्यायालय ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री थाकसिन शिनावात्रा को अपनी पिछली सजा के तहत एक साल की जेल की सजा काटनी होगी।
थाकसिन एक दशक से अधिक समय तक देश से बाहर रहे, लेकिन जब वे हाल ही में थाईलैंड लौटे, तो एक दिन से भी कम समय जेल में बिताने के बाद उन्हें कथित स्वास्थ्य समस्याओं के कारण बैंकॉक के एक पुलिस अस्पताल में भेज दिया गया।
Published: undefined
वह भ्रष्टाचार और सत्ता के दुरुपयोग से जुड़े तीन मामलों में दोषी पाए गए थे और पहले उन्हें आठ साल की सजा मिली थी। बाद में, राजा महा वजीरालोंगकोर्न ने उनकी सजा को एक साल में बदल दिया। इसके बाद वे छह महीने अस्पताल में रहे और फिर पैरोल पर रिहा कर दिए गए।
इस मामले ने यह सवाल उठाया कि क्या थाकसिन के साथ विशेष बर्ताव किया गया, क्योंकि कई लोग उनके स्वास्थ्य पर संदेह कर रहे थे।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined