इज़रायल और ईरान के बीच जारी जंग के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अचानक ऐलान किया है कि दोनों देश पूर्ण युद्धविराम के लिए राजी हो गए हैं और अगले कुछ घंटों में इस पर अमल शुरु हो जाएगा। अमेरिकी राष्ट्रपति का बयान उन खबरों के बाद आया है जिनमें बताया गया था कि ईरान पर अमेरिकी बमबारी के जवाब में ईरान ने कतर स्थित अमेरिकी एयरबेस को निशाना बनाते हुए मिसाइलें दाग दी थीं।
ईरान ने सोमवार रात कहा कि उसने कतर के अल उदीद वायु सेना अड्डे पर तैनात अमेरिकी सैनिकों पर हमला किया है। यह घोषणा सरकारी टेलीविजन पर की गई। स्क्रीन पर एक कैप्शन में इसे ‘‘अमेरिका की आक्रामकता के लिए ईरान के सशस्त्र बलों द्वारा करारा जवाब’’ कहा गया।
ईरान ने कहा कि अल उदीद अड्डे पर उसके द्वारा किया गया मिसाइल हमला ईरानी परमाणु स्थलों पर अमेरिका द्वारा गिराए गए बमों की संख्या के बराबर है। यह हमला ईरान से खतरे के मद्देनजर कतर द्वारा एहतियात के तौर पर अपने हवाई क्षेत्र को बंद करने के तुरंत बाद हुआ।
इराक के एक सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि ईरान ने पश्चिमी इराक में अमेरिकी सैनिकों के लिए ऐन अल-असद बेस को भी निशाना बनाया। अमेरिकी सेना द्वारा ईरानी परमाणु प्रतिष्ठानों पर बमबारी के जवाब में ईरान ने मिसाइल दागे हैं। कतर ने बयान जारी कर वायु सेना अड्डे पर ईरानी हमले की निंदा करते हुए कहा कि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ।
ईरान द्वारा कतर में हमले के बाद हालात काफी तनावपूर्ण हो गए थे। लेकिन एक नाटकीय मोड़ लेते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति ने सीजफायर की घोषणा कर दी।
Published: undefined
लेकिन ट्रम्प के सीज़फायर के ऐलान पर ईरान ने साफ कहा है कि फिलहाल ऐसा कोई समझोता नहीं हुआ है। दरअसल, डोनाल्ड ट्रंप के सीजफायर के ऐलान के बाद ईरानी विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने सीजफायर की बात का ही खंडन कर दिया। उन्होंने कहा कि ऐसा कोई समझौता हुआ ही नहीं है और युद्ध की शुरुआत इजरायल ने की थी, ईरान ने नहीं।
Published: undefined
ईरान के मीडिया ने कहा - झूठ बोल रहे हैं ट्रम्प
इस बीच तेहरान टाइम्स ने एक लेख में कहा है कि, “ईरान ने युद्ध विराम पर सहमति नहीं जताई है। ट्रम्प फिर से झूठ बोल रहे हैं।” लेख में ट्रम्प पर ईरान के भीतर भ्रम फैलाने और नेतृत्व पर प्रतिकूल शब्दों में तनाव कम करने के लिए दबाव डालने के लिए झूठी घोषणाओं का उपयोग करने का आरोप लगाया गया।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined