अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने करीबी सहयोगी सर्जियो गोर को भारत में अमेरिका का अगला राजदूत नियुक्त करने की घोषणा की है। गोर वर्तमान में ‘व्हाइट हाउस प्रेसिडेंशियल पर्सनल ऑफिस’ के निदेशक के पद पर कार्यरत हैं।
Published: undefined
शुक्रवार को सोशल मीडिया पर साझा किए गए संदेश में ट्रंप ने गोर की तारीफ करते हुए उन्हें अपना "बहुत अच्छा मित्र" बताया और कहा कि वह कई वर्षों से उनके साथ जुड़े हुए हैं। ट्रंप ने लिखा, “मुझे अत्यंत प्रसन्नता है कि सर्जियो गोर को भारत में अमेरिका के अगले राजदूत के रूप में नामित कर रहा हूं।”
राष्ट्रपति ने यह भी स्पष्ट किया कि गोर दक्षिण और मध्य एशियाई मामलों के लिए विशेष दूत की जिम्मेदारी भी निभाएंगे। यह घोषणा ऐसे समय में हुई है जब भारत और अमेरिका के बीच शुल्क को लेकर तनाव बना हुआ है।
Published: undefined
ट्रंप ने बताया कि गोर और उनकी टीम ने संघीय विभागों और एजेंसियों में लगभग 4,000 अधिकारियों की नियुक्ति रिकॉर्ड समय में पूरी की, जिससे 95 प्रतिशत से अधिक पद भरे जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि गोर की नियुक्ति पर अंतिम मुहर लगने तक वह व्हाइट हाउस में अपनी मौजूदा भूमिका में ही बने रहेंगे।
गौरतलब है कि इससे पहले एरिक गार्सेटी मई 2023 से जनवरी 2025 तक भारत में अमेरिका के राजदूत रहे।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined