अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लॉस एंजिलिस में सैन्य जवानों को तैनात किए जाने के बाद इसके विरोध में रविवार को तनाव और बढ़ गया, हजारों प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतर आए और एक प्रमुख राजमार्ग पर जाम लगा दिया। स्थानीय कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे, रबर की गोलियां चलाईं। प्रदर्शनकारियों ने कई गाड़ियां भी फूंक दी।
इस दौरान पुलिसकर्मियों को घोड़ों पर सवार होकर सड़कों पर गश्त करते देखा गया और शील्ड पहने कुछ पुलिसकर्मी संघीय केंद्रों की सुरक्षा के लिए तैनात सैन्य जवानों के पीछे खड़े देखे गए। सैन्य जवानों को उस हिरासत केंद्र की सुरक्षा में भी तैनात किया गया है जहां हाल के दिनों में कुछ अप्रवासियों को ले जाया गया था।
Published: undefined
दोपहर तक, सैकड़ों लोग लॉस एंजिलिस में मेट्रोपॉलिटन हिरासत केंद्र के बाहर इकट्ठा हो गए, जहां पहले के आव्रजन छापों के बाद लोगों को हिरासत में लिया गया था। प्रदर्शनकारियों ने ‘नेशनल गार्ड’ के जवानों के खिलाफ ‘‘शर्म करो’’ और ‘‘वापस जाओ’’ के नारे लगाए। कुछ प्रदर्शनकारियों ने सैन्य जवानों के करीब पहुंचने की कोशिश की लेकिन वर्दीधारी अधिकारियों के एक समूह ने प्रदर्शकारियों को रोकने के लिए आंसू गैस के गोले दागे।
इसके कुछ ही मिनट बाद, लॉस एंजिलिस पुलिस विभाग ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए भीड़ नियंत्रण हथियारों का इस्तेमाल किया। इसके बाद प्रदर्शकारियों ने राजमार्ग 101 पर यातायात जाम कर दिया, लेकिन बाद में ‘कैलिफोर्निया हाईवे पैट्रोल’ के अधिकारियों ने उन्हें सड़क से हटा दिया।
Published: undefined
रविवार अपराह्न ट्रंप को भेजे एक पत्र में गवर्नर गेविन न्यूजॉम ने कहा कि सैन्य जवानों की तैनाती ‘‘तनाव को बढ़ा रही है।’’ उन्होंने पहले भी इसे ‘‘राज्य संप्रभुता का गंभीर उल्लंघन’’ बताते हुए ट्रंप से सैन्य जवानों को हटाने का अनुरोध किया था।
ट्रंप ने कहा है कि नेशनल गार्ड की तैनाती इसलिए जरूरी है क्योंकि न्यूजॉम और अन्य डेमोक्रेट आव्रजन एजेंटों को निशाना बनाकर किए जा रहे इन प्रदर्शनों को रोक पाने में विफल रहे हैं। लॉस एंजिलिस में संघीय आव्रजन अधिकारियों ने आव्रजन नियमों के उल्लंघन को लेकर शुक्रवार को 44 लोगों को गिरफ्तार किया जिसके बाद से प्रदर्शन हो रहे हैं।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined