कजाकिस्तान में हुए यात्री विमान हादसे से पूरी दुनिया स्तब्ध है। देखते ही देखते विमान आग का गोला बन गया और 38 यात्रियों की जान चली गई। हादसे की भयावह तस्वीरें सामने आई हैं। हादसा क्यों हुआ इस बात का खुलासा भी हो गया है।
कजाकिस्तान के मीडिया आउटलेट्स के मुताबिक, दुर्घटनाग्रस्त हुए अजरबैजान एयरलाइंस के यात्री विमान के अंदर ऑक्सीजन टैंक में विस्फोट हो गया था। विमान में 67 लोग सवार थे। उन्होंने यह भी बताया कि विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से पहले यात्री बेहोश भी होने लगे थे।
Published: undefined
रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अजरबैजान एयरलाइंस की उड़ान J2-8243 अपने निर्धारित मार्ग से सैकड़ों मील दूर उड़कर कैस्पियन सागर के विपरीत तट पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। रूस के विमानन नियामक ने बताया कि पक्षी के टकराने की वजह से यह हादसा हुआ। कजाकिस्तान के अधिकारियों ने बताया कि अक्ताऊ शहर के पास विमान अपने निर्धारित रास्ते से भटक गया था।
कजाकिस्तान परिवहन मंत्रालय ने टेलीग्राम पर कहा, "बाकू-ग्रोजनी मार्ग पर चलने वाला एक विमान अक्ताऊ शहर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह अजरबैजान एयरलाइंस का विमान है।”
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined