दुनिया

दुनियाः गाजा में इजरायली हमलों में 40 लोगों की मौत और साल के अंत में भारत का दौरा करेंगे पुतिन

अफगानिस्तान के तालिबान सरकार में कार्यवाहक विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी अगले सप्ताह भारत की यात्रा करेंगे। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की तालिबान प्रतिबंध समिति ने हाल में ही तालिबान नेता पर लगाए गए यात्रा प्रतिबंध में ढील दे दी थी।

गाजा में इजरायली हमलों में 40 लोगों की मौत और साल के अंत में भारत का दौरा करेंगे पुतिन
गाजा में इजरायली हमलों में 40 लोगों की मौत और साल के अंत में भारत का दौरा करेंगे पुतिन फोटोः सोशल मीडिया

गाजा में इजरायली हमलों में 40 फलस्तीनियों की मौत

गाजा में बुधवार रात से गुरुवार तक इजरायली हमलों और गोलीबारी में कम से कम 40 फलस्तीनियों की मौत हो गई। नासिर अस्पताल के अनुसार दक्षिणी गाजा में इजरायली गोलीबारी में कम से कम 27 लोग मारे गए। वहां के अधिकारियों ने बताया कि उनमें से 14 लोग एक इजरायली सैन्य गलियारे में मारे गए, जहां मानवीय सहायता वितरण के दौरान अक्सर गोलीबारी होती रही है। मध्य शहर दीर ​​अल-बलाह में स्थित अल-अक्सा शहीद अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि इजरायली हमलों में 13 लोग मारे गए हैं। गाजा शहर में, शिफा अस्पताल के स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि उन्हें एक शव मिला है और कई घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि अस्पताल के कर्मचारियों को अस्पताल पहुंचने में दिक्कत हो रही है क्योंकि इज़रायल शहर पर कब्ज़ा करने के लिए एक बड़ा हमला कर रहा है।

इस बीच हमास अब भी लगभग दो साल से जारी युद्ध को समाप्त करने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रस्ताव पर विचार कर रहा है। इस योजना के तहत हमास को सभी 48 बंधकों को वापस करना होगा, जिनमें से लगभग 20 को इजरायल जीवित मानता है। इसके बदले सैकड़ों फलस्तीनी कैदियों की रिहाई होगी। इसके अलावा योजना में कहा गया है कि हमास को सत्ता छोड़नी होगी और हथियार डालने होंगे। हालांकि इस प्रस्ताव में फलस्तीनी राष्ट्र की स्थापना का कोई जिक्र नहीं है। योजना को इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने स्वीकार कर लिया है। फलस्तीनी युद्ध के अंत की कामना कर रहे हैं, लेकिन कई लोगों का मानना ​​है कि यह योजना इजरायल के पक्ष में है।

हमास के एक अधिकारी ने ‘एसोसिएटेड प्रेस’ को बताया कि कुछ बातें अस्वीकार्य हैं, हालांकि उन्होंने इस बारे में विस्तार से कुछ नहीं बताया। अधिकारी ने बुधवार को ‘एसोसिएटेड प्रेस’ को बताया कि ट्रंप और नेतन्याहू की सहमति से भेजे गए इस प्रस्ताव के कुछ बिंदु अस्वीकार्य हैं और उनमें संशोधन किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि आधिकारिक प्रतिक्रिया अन्य फलस्तीनी गुटों के साथ विचार-विमर्श के बाद दी जाएगी।

Published: undefined

साल के अंत में भारत का दौरा करेंगे पुतिन

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ वार्षिक शिखर वार्ता के लिए दिसंबर में भारत आएंगे, जिसकी तैयारियां जोर-शोर से जारी हैं। रूसी राष्ट्रपति कार्यालय क्रेमलिन ने गुरुवार ने यह जानकारी दी। क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने एक साक्षात्कार में कहा, “हां, हमने राष्ट्रपति की भारत यात्रा की समय-सीमा तय कर ली है। यात्रा नए साल की शुरुआत से पहले होगी।” पेसकोव ने कहा, “यात्रा की तैयारियां जोरों पर हैं।”

रूसी राष्ट्रपति ने आखिरी बार 2021 में नयी दिल्ली का दौरा किया था।

भारत और रूस के बीच एक व्यवस्था है जिसके तहत भारत के प्रधानमंत्री और रूसी राष्ट्रपति संबंधों के संपूर्ण पहलुओं की समीक्षा के लिए हर साल एक शिखर सम्मलेन आयोजित करते हैं।अब तक, भारत और रूस में बारी-बारी से 22 वार्षिक शिखर वार्ता हो चुके हैं। पिछले साल जुलाई में, प्रधानमंत्री मोदी वार्षिक शिखर वार्ता के लिए मॉस्को गए थे।

Published: undefined

अफगानिस्तान के कार्यवाहक विदेशमंत्री भारत दौरा करेंगे

अफगानिस्तान के तालिबान सरकार में कार्यवाहक विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी अगले सप्ताह भारत की यात्रा करेंगे। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की तालिबान प्रतिबंध समिति ने हाल में ही तालिबान नेता पर लगाए गए यात्रा प्रतिबंध में ढील दे दी थी। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने मुत्ताकी पर 25 जनवरी 2001 को विभिन्न प्रतिबंध लगाए थे। प्रतिबंध समिति की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, प्रस्ताव 1988 (2011) के अनुसार स्थापित सुरक्षा परिषद समिति ने 30 सितंबर, 2025 को मुत्ताकी को ‘‘नौ से 16 अक्टूबर, 2025 तक नयी दिल्ली, भारत की यात्रा के लिए अनुमति दे दी।’’

अगस्त 2021 में तालिबान के अफगानिस्तान की सत्ता पर काबिज होने के बाद काबुल से नयी दिल्ली की यह पहली मंत्रिस्तरीय यात्रा होगी। संयुक्त राष्ट्र ने कहा कि मुत्ताकी को तालिबान का एक प्रमुख सदस्य माना जाता है और उन्होंने तालिबान शासन के दौरान संयुक्त राष्ट्र के नेतृत्व वाली वार्ता में तालिबान प्रतिनिधि के रूप में भी काम किया था। समिति में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सभी 15 सदस्य शामिल होते हैं और यह सर्वसम्मति से अपना निर्णय लेती है।संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव 1988 की तालिबान प्रतिबंध समिति का वर्तमान अध्यक्ष पाकिस्तान है। इस वर्ष के लिए इसके दो उपाध्यक्ष गुयाना और रूस हैं।

Published: undefined

मैनचेस्टर में यहूदी प्रार्थना स्थल पर आतंकी हमले में दो लोगों की मौत

ब्रिटेन के मैनचेस्टर में एक यहूदी प्रार्थना स्थल पर बृहस्पतिवार को हुए आतंकवादी हमले में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए। इस दौरान, पुलिस ने एक संदिग्ध को भी मार गिराया। यह हमला उस समय हुआ, जब लोग ‘योम किप्पुर’ के मौके पर एक यहूदी प्रार्थना स्थल पर इकट्ठे हुए थे। ‘योम किप्पुर’ यानी ‘प्रायश्चित के दिन’ को यहूदी कैलेंडर का सबसे पवित्र दिन माना जाता है। ग्रेटर मैनचेस्टर पुलिस ने कहा कि उत्तरी इंग्लैंड के क्रम्पसॉल क्षेत्र में मिड्लटन रोड पर ‘हीटन पार्क हिब्रू कॉन्ग्रिगेशन सिनेगॉग’ में हुए हमले में घायल तीन लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने शुरू में इस हमले को एक “बड़ी घटना” बताया था।

मेट्रोपॉलिटन पुलिस की आतंकवाद निरोधक कमान ने बाद में पुष्टि की कि पुलिस इस मामले को अब आतंकवाद निरोधक जांच के रूप में देख रही है और हमले के सिलसिले में दो गिरफ्तारियां की गई हैं। मेट्रोपॉलिटन पुलिस के सहायक आयुक्त लॉरेंस टेलर ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “हमें जो जानकारी मिली है, उसके आधार पर आतंकवाद-रोधी पुलिस ने इसे आतंकवादी घटना करार दिया है।” पुलिस के मुताबिक, यहूदी प्रार्थना स्थल के बाहर तैनात एक सुरक्षाकर्मी सहित कुछ लोगों पर चाकू से हमला किया गया वहीं कई लोगों को एक कार से रौंद दिया गया।

Published: undefined

तुर्किये के इस्तांबुल में पांच तीव्रता का भूकंप

तुर्किये के इस्तांबुल और उत्तर-पश्चिमी हिस्सों में बृहस्पतिवार को मध्यम तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया। तुर्किये आपात सेवाओं ने यह जानकारी दी। भूकंप के कारण लोग घबराकर इमारतों से बाहर निकले तथा विद्यालयों को खाली करना पड़ा, लेकिन किसी प्रकार के नुकसान या हताहत होने की तत्काल कोई सूचना नहीं है। आपदा एवं आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी एएफएडी के मुताबिक शुरुआती जानकारी के मुताबिक भूकंप की तीव्रता पांच थी और इसका केंद्र तेकिरदाग प्रांत के पास मरमारा सागर में केंद्रित था।

एएफडी के मुताबिक भूकंप स्थानीय समयानुसार दोपहर 2:55 बजे (भारतीय समयानुसार शाम पांच बजकर 25 मिनट पर) आया और इसका केंद्र सतह से 6.71 किलोमीटर की गहराई पर था। निजी प्रसारक एनटीवी की खबर के मुताबिक 1.6 करोड़ की आबादी वाले शहर इस्तांबुल में बड़े भूकंप का खतरा गंभीर चिंता का विषय बना हुआ है। उसने बताया कि कुछ निवासी घबराहट में इमारतों से बाहर निकल आए और कुछ विद्यालयों में छात्रों को कक्षाओं से बाहर निकाला गया। इस्तांबुल के गवर्नर कार्यालय ने कहा कि शुरुआती जानकारी के मुताबिक कोई नुकसान नहीं हुआ है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined