तालिबान ने नई दिल्ली में अफगानिस्तान के दूतावास का नियंत्रण संभालने के लिए भारत सरकार के साथ चर्चा फिर से शुरू कर दी है। अफगान मीडिया रिपोर्ट में यह दावा किया गया। अमू टीवी ने विदेश मंत्रालय के एक सूत्र ने यह जानकारी दी। रिपोर्ट के मुताबिक तालिबान ने कथित तौर पर भारतीय अधिकारियों को प्रस्तावित राजनयिकों की एक नई सूची सौंपी है, जिसमें दोहा में तालिबान के प्रतिनिधि सुहैल शाहीन के बेटे नजीब शाहीन का नाम भी शामिल है। नई दिल्ली स्थित अफगानिस्तान दूतावास नवंबर से बंद है।
सूत्रों के अनुसार, बातचीत का नवीनतम दौर तालिबान के कार्यवाहक विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी और भारतीय विदेश सचिव विक्रम मिसरी की 8 जनवरी को संयुक्त अरब अमीरात में हुई मुलाकात के बाद शुरू हुआ। बैठक के बाद, तालिबान ने नई दिल्ली को अपने राजनयिक उम्मीदवारों की सूची फिर से सौंपी। कनाडा में अफगानिस्तान के पूर्व राजदूत शिंकाई कारोखैल ने कहा कि भारत इस मामले को सावधानी से देखेगा। उन्होंने कहा, "भारत तालिबान के अनुरोध को पूरी तरह से खारिज नहीं कर सकता है, लेकिन राजनयिक भूमिकाओं के लिए व्यक्तियों को मंजूरी देने में वह अधिक सावधानी बरतेगा। पाकिस्तान की खुफिया और सेना के साथ तालिबान के घनिष्ठ संबंधों को देखते हुए, नई दिल्ली इस्लामाबाद के सुरक्षा प्रतिष्ठान से सीधे जुड़े लोगों को नियुक्त करने से बच सकती है।"
पिछले महीने यूएई में हुई मिसरी और मुत्ताकी की मुलाकात से दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों के फिर सक्रिय होने की उम्मीद जगी। इस बैठक के बाद अफगानिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कहा, "अफगानिस्तान की संतुलित और अर्थव्यवस्था-केंद्रित विदेश नीति के अनुरूप, इस्लामिक अमीरात का लक्ष्य एक महत्वपूर्ण क्षेत्रीय और आर्थिक भागीदार के रूप में भारत के साथ राजनीतिक और आर्थिक संबंधों को मजबूत करना है।" अगस्त 2021 में काबुल की सत्ता तालिबान के कब्जे के बाद से भारत-अफगानिस्तान संबंध निष्क्रिय हो गए थे।
Published: undefined
बांग्लादेश के निर्वाचन आयोग (ने मंगलवार को कहा कि दिसंबर तक आम चुनाव कराने को लेकर तैयारियां की जा रही हैं, क्योंकि पिछले सप्ताह देशभर में हुई तोड़फोड़ की घटनाओं के बाद अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस ने प्रस्ताव पर सहमति जता दी है। निर्वाचन आयोग की यह टिप्पणी यूनुस द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) को दिसंबर तक चुनाव कराने का आश्वासन दिए जाने के एक दिन बाद आई है।
निर्वाचन आयुक्त अबुल फजल मोहम्मद सनाउल्लाह ने पत्रकारों से कहा, ‘‘हम (इस वर्ष) दिसंबर में होने वाले राष्ट्रीय चुनावों की तैयारी कर रहे हैं।’’ वह संयुक्त राष्ट्र और यूरोपीय संघ (ईयू) के प्रतिनिधियों के साथ 17 पश्चिमी और अन्य देशों के राजनयिकों के साथ बैठक के बाद पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। सनाउल्लाह ने कहा कि सरकार द्वारा नियुक्त आयोग द्वारा प्रस्तावित स्थानीय सरकार के चुनावों के बजाय राष्ट्रीय चुनाव प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि प्रमुख सलाहकार ने पहले दो समयसीमाओं का उल्लेख किया था, लेकिन ‘‘हम पहली तारीख के लिए तैयारी कर रहे हैं।’’ सोमवार को मुख्य सलाहकार यूनुस ने जिया की पार्टी बीएनपी को दिसंबर तक चुनाव कराने का आश्वासन दिया था।
Published: undefined
ग्वाटेमाला की राजधानी के बाहरी इलाके में सोमवार को एक बस के खाई में गिरने से कम से कम 55 लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। सार्वजनिक मंत्रालय के जांच अधिकारियों ने बताया कि घटनास्थल से 53 शव बरामद किए गए हैं और सैन जुआन डी डिओस अस्पताल ने पुष्टि की है कि वहां लाए गए दो यात्रियों की भी मौत हो गई है।
दमकल विभाग के प्रवक्ता एडविन विलाग्रान ने बताया कि कई वाहनों की टक्कर के कारण बस सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर गई। इस घटना में अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बस प्रोग्रेसो से आ रही थी। एक अधिकारी ने बताया कि पीड़ितों में बच्चे भी शामिल हैं। राष्ट्रपति बर्नार्डो एरेवालो ने घटना पर शोक व्यक्त किया तथा एक दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया है।
Published: undefined
साउथ कोरिया के रक्षा मंत्रालय ने मंगलवार को दावा किया कि नॉर्थ कोरिया ने रूस को यूक्रेन के खिलाफ जंग में मदद के लिए लगभग 200 लंबी दूरी की तोपें भेजी हैं। इसके साथ ही प्योंगयांग की तरफ से और सैनिक और हथियार भेजे जाने की संभावना है। संसदीय रक्षा समिति को दिए गए एक ब्रीफिंग में मंत्रालय ने कहा, "(उत्तर कोरिया) ने लगभग 11,000 सैनिक, मिसाइल, 200 लंबी दूरी की तोपें और पर्याप्त मात्रा में गोला-बारूद उपलब्ध कराया है। साथ ही प्योंगयांग आगे चलकर अतिरिक्त सैनिक, हथियार और गोला-बारूद उपलब्ध करा सकता है।"
इससे पहले साउथ कोरिया की जासूसी एजेंसी ने कहा था कि नॉर्थ कोरिया ने रूस का समर्थन करने के लिए लगभग 11,000 सैनिक भेजे हैं। इनमें से 300 के मारे जाने और लगभग 2,700 अन्य के घायल होने की आशंका है। मंत्रालय ने कहा कि नॉर्थ कोरिया के इस साल अपने हथियारों के विकास पर दोगुना जोर दिए जाने की उम्मीद है। दरअसल यह साल परमाणु ऊर्जा से चलने वाली पनडुब्बियों, जासूसी उपग्रहों और ठोस ईंधन वाली अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइलों (आईसीबीएम) जैसे परिशोधित हथियारों को विकसित करने की प्योंगयांग की पंचवर्षीय योजना का अंतिम वर्ष है।
Published: undefined
ऑस्ट्रेलिया के तस्मानिया राज्य के उत्तर-पश्चिम में लगी दो जंगल की आग के कारण लोगों को घर खाली करने का आदेश दिया गया है। मंगलवार की दोपहर को अधिकारियों ने सैंडी केप और कोरिना के निवासियों के लिए लिए आपातकालीन चेतावनी जारी की, क्योंकि जंगल में लगी आग के कारण खतरा बढ़ने की आशंका है। चेतावनी में कहा गया, "आग की स्थिति बेकाबू, अप्रत्याशित और तेजी से बढ़ सकती है। धुआं और अंगारों की बौछार होने की आशंका है, जिससे आपके आसपास के इलाके में भी आग लग सकती है। आग जल्दी फैल सकती है और कई दिशाओं से आ सकती है।"
कोरिन्ना के लोगों को तुरंत अपना घर छोड़ने को कहा गया है। राज्य के उत्तर-पश्चिम में एक सप्ताह से अधिक समय से आग जल रही है। तस्मानिया के अग्निशमन और आपातकालीन सेवा आयुक्त जेरेमी स्मिथ ने मंगलवार को कहा कि अधिकारियों को अगले कुछ दिनों में बेकाबू आग से चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। उन्होंने कहा कि दोनों आग पर काबू पाने के लिए 50 से ज्यादा अग्निशामकों और 32 विमानों को तैनात किया गया है।
सिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, तस्मानिया के प्रीमियर जेरेमी रॉकलिफ ने कहा कि अगले कुछ दिन आग बुझाने के प्रयासों के लिए बहुत महत्वपूर्ण होंगे। उन्होंने प्रभावित क्षेत्र के लोगों से आपातकालीन चेतावनियों पर ध्यान देने की अपील की। जंगल की आग का असर लंबे समय तक रह सकता है। इनमें जीवन और संपत्ति का नुकसान हो सकता है। वहीं बुनियादी ढांचे को भी नुकसान पहुंच सकता है। जंगल की आग से हवा की गुणवत्ता खराब हो सकती है, जो मानव और जानवरों की सेहत पर बुरा असर डाल सकती है। आग का पौधों, जानवरों और पारिस्थितिकी तंत्र पर भी बहुत बुरा प्रभाव पड़ सकता है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined