महाकुंभ जाने के लिए देश के लगभग हर स्टेशन पर भीड़ उमड़ रही है, लेकिन ट्रेनों की संख्या नाकाफी होने से अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिल रहा है। नयी दिल्ली स्टेशन पर मची भगदड़ में 15 लोगों की मौत हुई है। इस घटना के एक चश्मदीद का कहना है कि जो ट्रेन 12 नंबर प्लेटफार्म पर आने वाली थी उसके बारे में अचानक ऐलान हुआ कि वह ट्रेन 16 नंबर प्लेटफार्म पर आएगी, इसके बाद अफरा-तफरी और भगदड़ की स्थिति बन गई।
Published: undefined
इसके अलावा एक अन्य यात्री ने बताया कि स्टेशन पर भीड़ लगातार बढ़ती जा रही थी, इसके बावजूद स्टेशन पर आरपीएफ (रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स) या पुलिस का कोई इंतजाम नहीं था और न ही लोगों को सही सूचना दी जा रही थी।
Published: undefined
एक यात्री धर्मेंद्र सिंह ने बताया, “मैं प्रयागराज जा रहा था लेकिन कई ट्रेनें देरी से चल रही थीं या रद्द कर दी गई थीं। स्टेशन पर बहुत भीड़ थी। मैंने इस स्टेशन पर पहली बार इतनी भीड़ देखी। मेरे सामने ही छह-सात महिलाओं को स्ट्रेचर पर ले जाया गया।” एक अन्य यात्री प्रमोद चौरसिया ने कहा, “मेरे पास पुरुषोत्तम एक्सप्रेस का स्लीपर क्लास का टिकट था, लेकिन कन्फर्म टिकट वाले भी ट्रेन में नहीं चढ़ पाए। मेरे एक दोस्त और एक महिला यात्री भीड़ में फंस गए। बहुत ज्यादा धक्का-मुक्की हुई। हम अपने बच्चों के साथ बाहर इंतजार करके सुरक्षित रहने में कामयाब रहे।”
पुलिस उपायुक्त (रेलवे) ने आधिकारिक बयान में बताया कि जब प्रयागराज एक्सप्रेस ट्रेन प्लेटफार्म संख्या 14 पर खड़ी थी तब वहां काफी लोग थे। अधिकारी ने बताया कि स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस और भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस देरी से चल रही थीं और इन ट्रेनों के यात्री भी प्लेटफार्म नंबर 12, 13 और 14 पर मौजूद थे। उन्होंने बताया, “रेलवे द्वारा हर घंटे 1,500 सामान्य टिकट बेचे जा रहे थे, जिसके कारण स्टेशन पर भीड़ बढ़ गई और स्थिति बेकाबू हो गई। प्लेटफार्म नंबर 14 और प्लेटफार्म नंबर 16 के पास एस्केलेटर के पास भगदड़ मच गई।”
Published: undefined
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने घटना पर दुख जताते हुए पीड़ित परिवारों से संवेदना व्यक्त की हैष उन्होंने कहा कि "स्टेशन से आ रहे वीडियो बेहद हृदयविदारक है। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई मौतों के मामले में नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा सच्चाई छिपाने की कोशिश बेहद शर्मनाक व निंदनीय है। हमारी मांग है कि मृतकों व घायलों की संख्या जल्द से जल्द घोषित की जाए व गुमशुदा लोगों की पहचान भी सुनिश्चित की जाए। पीड़ितों के परिजनों को हमारी गहरी संवेदनाएं। घायलों को तत्काल इलाज हेतु स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई जाए।"
Published: undefined
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने भी घटना पर दुख जताते हुए कहा है कि इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर भी सरकार लीपापोती करने की कोशिश कर रही है।
Published: undefined
इस बीच प्रधानमंत्री मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई नेताओं ने घटना पर दुख जताया है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined