हालात

हमले के पांच दिन बाद अस्पताल से डिस्चार्ज हुए सैफ अली खान, बढ़ाई गई घर की सुरक्षा

सैफ के घर की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है। घर के फ्लोर डक्ट को जाली से पैक कर दिया गया है। जिस बिल्डिंग में सैफ अली खान और करीना अपने बच्चों जेह और तैमूर के साथ रहते हैं, उसकी 12वीं मंजिल पर सभी एसी डक्ट एरिया को जालीदार स्क्रीन से सील कर दिया गया है।

हमले के पांच दिन बाद अस्पताल से डिस्चार्ज हुए सैफ अली खान, बढ़ाई गई घर की सुरक्षा
हमले के पांच दिन बाद अस्पताल से डिस्चार्ज हुए सैफ अली खान, बढ़ाई गई घर की सुरक्षा फोटो: सोशल मीडिया

मुंबई के पॉश इलाके में अपने घर पर हुए हमले में घायल अभिनेता सैफ अली खान को आज लीलावती अस्पताल से छुट्टी मिल गई। अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद सैफ पत्नी करीना और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ कड़ी सुरक्षा में अपने घर पर पहुंचे। डॉक्टरों ने सैफ को अभी पूरी तरह से आराम करने की सलाह दी है।

Published: undefined

अभिनेता सैफ अली खान मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती थे, जहां उनकी सर्जरी हुई थी। सैफ को घर लाने के लिए उनकी पत्नी-अभिनेत्री करीना कपूर खान आज लीलावती अस्पताल पहुंची थीं। अभिनेता को डॉक्टरों ने सुझाव दिया है कि उन्हें पूरी तरह से ठीक होने के लिए कुछ और दिन आराम करने की जरूरत है।

Published: undefined

इस बीच, सैफ अली खान के घर की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है। अभिनेता के घर के फ्लोर डक्ट को जाली (नेट) से पैक कर दिया गया है। जिस बिल्डिंग में सैफ अली खान और करीना कपूर खान अपने बच्चों जेह और तैमूर के साथ रहते हैं, उसकी 12वीं मंजिल पर सभी एसी डक्ट एरिया को जालीदार स्क्रीन से सील कर दिया गया है।

Published: undefined

इससे पहले, अभिनेता सैफ अली खान के घर मंगलवार की सुबह पहुंची पुलिस ने पूरे क्राइम सीन को रीक्रिएट किया। अभिनेता पर हुए हमले की जांच कर रही मुंबई पुलिस आरोपी शहजाद को भी साथ लेकर आई थी, ताकि पूरे क्राइम सीन को समझा जा सके। पुलिस ने आरोपी से यह जाना कि आखिर उसने कैसे सैफ पर हमला किया था। क्राइम सीन रीक्रिएट करते समय आरोपी ने भी पुलिस को सब कुछ बताया कि वह कैसे सैफ के घर में घुसा था। इससे पुलिस को आगे की जांच करने में मदद मिलेगी। इससे पहले, फॉरेंसिक विभाग की टीम ने अभिनेता के घर पहुंचकर साक्ष्यों को एकत्रित किया था।

Published: undefined

इसके अलावा, पुलिस ने सैफ के घर में काम करने वाली दो घरेलू सहायिकाओं को भी हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की थी, जिसके बाद उन्हें छोड़ दिया गया। पुलिस अब तक इस मामले में कई लोगों से पूछताछ कर चुकी है। वहीं, पुलिस जांच में यह दावा किया गया है कि सैफ पर हमला करने वाला आरोपी बांग्लादेशी है। पुलिस ने अभिनेता सैफ पर हमला करने वाले शख्स मोहम्मद शहजाद को 17 जनवरी को गिरफ्तार किया था। इसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे पांच दिनों की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined