हास्य अभिनेता सुनील पाल के बाद ‘वेलकम’ अभिनेता मुश्ताक खान ने भी अपनी किडनैपिंग का दावा किया है। अभिनेता के मुताबिक उनका दिल्ली-मेरठ हाईवे से अपहरण किया गया था।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अभिनेता को कथित तौर पर 20 नवंबर को मेरठ में आयोजित एक पुरस्कार समारोह में भाग लेने के बहाने फंसाया गया था। अभिनेता को एक कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया था।ं
Published: undefined
अपहरणकर्ताओं ने चालाकी के साथ उनकी फ्लाइट टिकट की व्यवस्था की और उनके खाते में अग्रिम भुगतान भी ट्रांसफर कर दिया। जैसे ही अभिनेता दिल्ली-मेरठ हाईवे पहुंचे उन्हें अपहरणकर्ताओं ने अगवा कर लिया और बिजनौर के पास एक सुनसान इलाके में ले गए, जहां उन्हें लगभग 12 घंटे तक बंधक बनाकर रखा गया।
अभिनेता ने आगे बताया कि अपहरणकर्ताओं ने उन्हें प्रताड़ित किया और 1 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी। अपहरणकर्ता खान और उनके बेटे के बैंक खाते से 2 लाख रुपए निकालने में कामयाब रहे। अभिनेता के अपहरणकर्ताओं के चंगुल से भागने की कहानी फिल्मी है।
Published: undefined
अभिनेता ने बताया कि पास में ही एक मस्जिद थी तो सुबह की अजान सुनकर चले गए। एक्टर ने इस बड़े मौके का फायदा उठाया और वहां से भागने में सफल रहे। वहां से निकलकर उन्होंने स्थानीय लोगों से मदद मांगी और घर पहुंच पाए।
स्थानीय लोगों के साथ मुश्ताक पुलिस के पास गए और सारा मामला समझाकर उनसे मदद मांगी और पुलिस की मदद से मुश्ताक सुरक्षित घर लौट आए।
मामले की जानकारी होने के बाद पुलिस ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि मुश्ताक खान की हालत ठीक है और वह अगले कुछ दिनों में मीडिया से बात करके अपने अपहरण के बारे में विस्तृत जानकारी देंगे।
मुश्ताक खान ने फिल्म इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं। अभिनेता हाल ही में राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर स्टारर 'स्त्री 2' में नजर आए थे।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined