हालात

दिल्ली-NCR में वायु गुणवत्ता में गिरावट, ठंड और कोहरे ने बढ़ाई लोगों की मुश्किलें

दिल्ली के कई प्रमुख इलाकों में एक्यूआई ऑरेंज से रेड जोन के बीच बना हुआ है। आईटीओ में एक्यूआई 251, जहांगीरपुरी में 312, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम के पास 280, लोधी रोड पर 177, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 253 दर्ज किया गया।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया 

दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में बनी हुई है। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में एक बार फिर वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) में गिरावट दर्ज की गई है। दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद के लगभग 80 प्रतिशत इलाके ऑरेंज जोन में पहुंच गए हैं, जबकि कई स्थानों पर एक्यूआई रेड जोन के करीब या रेड जोन में बना हुआ है।

प्रदूषण के साथ-साथ ठिठुरन भरी सर्दी और कोहरे ने भी लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। मौसम विभाग के अनुसार तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है और सुबह-शाम कोहरे का असर साफ दिखाई दे रहा है। नोएडा में सभी चार सक्रिय स्टेशनों पर वायु गुणवत्ता असंतोषजनक स्तर पर दर्ज की गई। सेक्टर-125 नोएडा (यूपीपीसीबी) में एक्यूआई 273, सेक्टर-62 नोएडा (आईएमडी) में 218, सेक्टर-1 नोएडा (यूपीपीसीबी) में 282 और सेक्टर-116 नोएडा (यूपीपीसीबी) में 274 दर्ज किया गया।

Published: undefined

ये सभी आंकड़े ऑरेंज जोन को दर्शाते हैं, जिससे साफ है कि प्रदूषण का स्तर सामान्य से कहीं अधिक बना हुआ है। गाजियाबाद में भी वायु गुणवत्ता चिंताजनक रही। इंदिरापुरम (यूपीपीसीबी) में एक्यूआई 173, लोनी में 210, संजय नगर में 235 दर्ज किया गया, जबकि वसुंधरा में एक्यूआई 322 तक पहुंच गया, जो रेड जोन की श्रेणी में आता है। इससे संवेदनशील लोगों, बच्चों और बुजुर्गों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

दिल्ली की बात करें तो कई प्रमुख इलाकों में एक्यूआई ऑरेंज से रेड जोन के बीच बना हुआ है। आईटीओ में एक्यूआई 251, जहांगीरपुरी में 312, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम के पास 280, लोधी रोड पर 177, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 253 दर्ज किया गया। इसके अलावा मंडिर मार्ग 173, मुंडका 279, नजफगढ़ 227, नरेला 277 और नेहरू नगर में एक्यूआई 327 रिकॉर्ड किया गया। पश्चिम और उत्तर दिल्ली के इलाकों में भी स्थिति गंभीर रही।

Published: undefined

पंजाबी बाग में 271, पूसा में 290, आरके पुरम और रोहिणी में 293-293, शादिपुर में 247, सिरीफोर्ट में 301, सोनिया विहार में 296, विवेक विहार में 318 और वजीरपुर में 304 एक्यूआई दर्ज किया गया। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार 5 से 7 जनवरी के बीच दिल्ली-एनसीआर में मध्यम स्तर का कोहरा छाए रहने की संभावना है। तापमान अधिकतम 18-19 डिग्री और न्यूनतम 8-9 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है। नमी का स्तर भी 95 से 98 प्रतिशत तक पहुंच गया है, जिससे ठंड का असर और बढ़ गया है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined