
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 2024 लोकसभा चुनाव के एग्जिट पोल पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि इस एग्जिट पोल के पीछे क्रोनोलॉजी है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर बताया आखिर इस एग्जिट पोल के पीछे क्या क्रोनोलॉजी है।
Published: undefined
अखिलेश यावद ने लिखा, "एग्जिट पोल की क्रोनोलॉजी समझिए:
विपक्ष ने पहले ही घोषित कर दिया था कि भाजपाई मीडिया भाजपा को 300 पार दिखाएगा, जिससे घपला करने की गुंजाइश बन सके।
आज का ये भाजपाई एग्जिट पोल कई महीने पहले ही तैयार कर लिया गया था बस चैनलों ने चलाया आज है।
इस एग्जिट पोल के माध्यम से जनमत को धोखा दिया जा रहा है।
इस एग्जिट पोल को आधार बनाकर भाजपाई सोमवार को खुलनेवाले शेयर बाज़ार से जाते-जाते लाभ उठाना चाहते हैं।
अगर ये एग्जिट पोल झूठे न होते और सच में बीजेपी हार न रही होती तो भाजपावाले अपनों पर ही इल्ज़ाम न लगाते।
भाजपाइयों के मुरझाए चेहरे सारी सच्चाई बयान कर रहे हैं।
भाजपाई ये समझ रहे हैं कि पूरे देश का परिणाम चंडीगढ़ के मेयर के चुनाव की तरह बदला नहीं जा सकता है क्योंकि इस बार विपक्ष पूरी तरह से सजग है और जनाक्रोश भी चरम पर है।
बीजेपी से मिले हुए भ्रष्ट अधिकारी भी सर्वोच्च न्यायालय की सक्रियता देखकर धांधली करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं, साथ ही वो जनता के क्रोध का भी शिकार नहीं होना चाहते हैं।"
Published: undefined
अखिलेश यादव ने आगे लिखा, इंडिया गठबंधन के सभी कार्यकर्ता, पदाधिकारी और प्रत्याशी ईवीएम की निगरानी में एक प्रतिशत भी चूक न करें। इंडिया गठबंधन जीत रहा है। इसीलिए चौकन्ने रहकर मतगणना कराएं और जीत का प्रमाणपत्र लेकर ही विजय का उत्सव मनाएं।
इसे भी पढ़ें: जयराम रमेश बोले- एग्जिट पोल को किया गया है मैनेज, रची गई है साजिश, निश्चित रूप से INDIA जीतेगा 295 सीटें
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined