हालात

अखिलेश यादव ने कानून व्यवस्था को लेकर राज्यपाल की टिप्पणी पर योगी सरकार की ली चुटकी, लिखा- सत्य वचन!

अखिलेश यादव ने बृहस्पतिवार शाम एक समाचार पत्र की क्लिप साझा की जिसमें इस टिप्पणी को शीर्षक बनाया गया है। अखिलेश ने लिखा, “सत्य वचन”।

फोटो: Getty Images
फोटो: Getty Images Hindustan Times

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की टिप्पणी पर सरकार की चुटकी ली है। पटेल ने राजभवन में संवाददाताओं से बातचीत में कहा था कि राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति सुधरी है, लेकिन “इसे महिलाओं के लिए 100 प्रतिशत सुरक्षित कहा जा सके, इसमें अभी समय है।”

Published: undefined

अखिलेश यादव ने बृहस्पतिवार शाम एक समाचार पत्र की क्लिप साझा की जिसमें इस टिप्पणी को शीर्षक बनाया गया है। अखिलेश ने लिखा, “सत्य वचन”।

राज्यपाल ने बातचीत के दौरान यह भी कहा था कि उन्हें उम्मीद है कि एक दिन ऐसा आएगा जब महिलाएं संसद में बहस करेंगी और उनके पति खाना बनाने के बाद उनका इंतजार करेंगे।

उन्होंने कहा, “तथ्य यह है कि उत्तर प्रदेश में भाजपा के सत्ता में आने से पहले महिलाओं के लिए शाम पांच बजे के बाद घर से बाहर निकलना मुश्किल था। यह स्थिति गुजरात से बिल्कुल उलट थी जहां महिलाएं आधी रात को बिना किसी डर के घूम सकती हैं। अब उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था के मोर्चे पर भी स्थिति काफी सुधर गई है।”

आनंदीबेन पटेल ने कहा था, “लेकिन यदि आप पूछें कि क्या यह राज्य 100 प्रतिशत सुरक्षित है तो मैं कहूंगी कि अब भी काफी कुछ करना बाकी है।”

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined