हालात

अमेरिका: राहुल गांधी का पीएम मोदी पर हमला, कहा- वो भगवान को भी समझा सकते हैं

राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी को लगता है कि उन्हें सब कुछ पता है। वो साइंटिस्ट को साइंस समझा सकते हैं। वो भगवान को भी समझा सकते हैं। इतना ही नहीं कुछ लोगों को यह भी लगता है कि भगवान से ज्यादा उन्हें पता है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी अमेरिका दौरे पर हैं। बुधवार को सैन फ्रांसिस्को में भारतीयों को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर हमला बोला। साथ ही उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा का जिक्र भी किया। उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा रोकने का प्रयास किया गया।

Published: undefined

राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी को लगता है कि उन्हें सब कुछ पता है। वो साइंटिस्ट को साइंस समझा सकते हैं। वो भगवान को भी समझा सकते हैं। इतना ही नहीं कुछ लोगों को यह भी लगता है कि भगवान से ज्यादा उन्हें पता है। भारत में अलग भाषा, अलग धर्म के लोग एक साथ रहा करते थे, ये सोच गलत है कि एक इंसान को सब कुछ पता है, ये एक बीमारी है। हमारे देश में कुछ समूह हैं, जिन्हें लगता है, उन्हें सब पता है, शायद भगवान से भी ज्यादा पता है।

Published: undefined

राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा का जिक्र करते हुए कहा कि मैंने जब ये यात्रा शुरू थी तो 5-6 दिन बाद महसूस हुआ कि ये यात्रा आसान नहीं होगी। यात्रा के दौरान लोगों ने मुझसे पूछा कि आपको थकान नहीं होती है। मैंने कहा नहीं, मेरे साथ पूरा भारत चल रहा है। उस वक्त जो प्यार मिल रहा था, उस दौरान किसी को थकान नहीं हो रही थी। एक दूसरे की मदद हो रही थी। जब हर कोई आपके साथ चलने लगे तो एक अलग तरह की एनर्जी मिलने लगती है।

Published: undefined

सैन फ्रांसिस्को में मोहब्बत की दुकान कार्यक्रम में भारतीयों को संबोधित करते हुए कहा कि मैंने भारत जोड़ो यात्रा के जरिए नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोली है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined