हालात

ओमिक्रॉन के खतरे के बीच दिल्ली के बाजारों में भीड़ का उमड़ना जारी, नियमों की धज्जियां उड़ाते लोग कर रहे खरीदारी

दिल्ली के सरोजनी नगर मार्केट में अधिकतर लोग न तो मास्क लगाते हैं और न ही शारीरिक दूरी का पालन करते हैं। यह अकेला बाजार नहीं जहां इस तरह के हालात बने हुए हैं, बल्कि लाजपत नगर, कालकाजी, कृष्णा मार्केट, मुनिरका और आइएनए जैसे बाजारों में भी यही हालात हैं।

फोटोः IANS
फोटोः IANS 

राजधानी दिल्ली में कोविड के मामलों में बढ़ोतरी के बीच लोग लापरवाही भी जमकर बरत रहे हैं। दिल्ली के बाजारों में लगातार बढ़ती भीड़ कहीं न कहीं एक बार फिर डर का माहौल पैदा कर रही है। हालांकि ओमिक्रॉन के खतरे के कारण अब क्रिसमस और नए साल के जश्न पर रोक लग गई है।

दिल्ली के सरोजनी नगर मार्केट में अधिकतर लोग न तो मास्क लगाते हैं और न ही शारीरिक दूरी का पालन करते हैं। हालांकि यह अकेला बाजार नहीं जहां इस तरह के हालात बने हुए हैं, बल्कि लाजपत नगर, कालकाजी, कृष्णा मार्केट, मदनगीर, मुनिरका और आइएनए मार्केट व अन्य दिल्ली के बाजारों में भी यही हालात हैं।

Published: undefined

दिल्ली के बाजारों में हर दिन बढ़ती भीड़ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न होने का एक बड़ा कारण बनी हुई है, वहीं बाजारों में दुकानों के अलावा सड़क किनारे बैठे रेहड़ी पटरी वाले भी एक बड़ी समस्या हैं। दिल्ली के मालवीय नगर से पहुंचे तेजस सिंह ने बताया कि मैं अपने दोस्तों के साथ बाजार शॉपिंग करने आया हूं, लेकिन यहां बहुत भीड़ है। कोरोना के केस बढ़ रहे हैं जिससे डर लग रहा है लेकिन हम नियमों का पालन भी कर रहे हैं।

Published: undefined

सरोजनी नगर मिनी मार्केट ट्रेडर्स एसोसिएशन ने कई बार एनडीएमसी से इस मसले पर शिकायत की है, लेकिन अब तक इसका कोई हल नहीं निकल सका है। दिल्ली के बाजारों में लाउडस्पीकर के जरिये अनाउंसमेंट तो किया जा रहा है, लेकिन लोगों पर उसका ज्यादा असर नहीं दिख रहा है। गुरुवार को सरोजनी नगर मार्केट में सैंकड़ों की संख्या में भीड़ उमड़ी, भीड़ पर काबू पाने के लिए और नियमों का पालन हो सके, इसलिए दिल्ली पुलिस व सिविल डिफेंस के लोगों को भी तैनात किया गया है।

Published: undefined

मार्केट के बाहर दुकानदारों ने नो मास्क, नो एंट्री का बोर्ड भी लगा रखा है, ताकि लोग लापरवाही करने से बचें, लेकिन कुछ लोग बाज आते नहीं दिख रहे। सरोजनी नगर मिनी मार्केट ट्रेडर्स एसोसिएशन और जिला प्रशासन के साथ मिलकर चीजों को काबू में लाने की कोशिश भी की जा रही है। लेकिन मार्केट में बड़ी संख्या में उमड़ रही भीड़ कहीं न कहीं प्रशासन के लिए तकलीफ बनी हुई है।

दिल्ली में हाल ही में कोरोना के 125 मामले दर्ज किए गए हैंंजो बीते कई महीनों के मुकाबले बहुत हैं, जिसके कारण दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने समीक्षा बैठक भी की और कोरोना और ओमिक्रॉन के खतरे को लेकर तैयारी के बारे में बताया।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • बड़ी खबर LIVE: सुनेत्रा पवार बनीं महाराष्ट्र की पहली महिला डिप्टी सीएम, राज्यपाल ने दिलाई शपथ

  • ,
  • खेल: T20 विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका और ऑस्ट्रेलियाई ओपन में इतिहास रचने उतरेंगे जोकोविच और अल्कारेज

  • ,
  • दिवंगत अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार ने ली उपमुख्यमंत्री पद की शपथ, महाराष्ट्र की पहली महिला डिप्टी सीएम बनीं

  • ,
  • सिनेजीवन: रानी मुखर्जी की परफॉर्मेंस पर फिदा हुईं गौरी खान और जब विदेश में प्रीति जिंटा ने की थी सेलिना जेटली की मदद

  • ,
  • सुनेत्रा पवार चुनी गईं एनसीपी विधायक दल की नेता, शाम 5 बजे लेंगी उपमुख्यमंत्री पद की शपथ, संसद से दिया इस्तीफा