आंध्र प्रदेश के काकीनाडा जिले में तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम लिमिटेड (ओएनजीसी) के 37 वर्षीय कर्मी ने कथित तौर पर ‘खराब शैक्षणिक प्रदर्शन’ के कारण अपने दो बेटों की हत्या कर दी और खुद भी आत्महत्या कर ली। एक पुलिस अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि बच्चों के पिता वी. चंद्र किशोर ने कथित तौर पर सात साल और छह साल के अपने दो बेटों को पानी की बाल्टी में डुबोकर मार डाला, क्योंकि वह उनके शैक्षणिक प्रदर्शन से निराश था।
Published: undefined
अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘किशोर ने अपने बेटों की हत्या उनके खराब शैक्षणिक प्रदर्शन के कारण की, क्योंकि उसे डर था कि अगर वे पढ़ाई में अव्वल नहीं आए तो उन्हें प्रतिस्पर्धात्मक दुनिया में संघर्ष करना पड़ेगा और कष्ट सहना पड़ेगा। यह विचार सहन न कर पाने के कारण उसने यह आत्मघाती कदम उठाया।’’
उन्होंने बताया कि एक सुसाइड नोट बरामद किया गया है और उसकी पड़ताल की जा रही है। उन्होंने कहा कि फॉरेंसिक टीम को जांच में लगाया गया है तथा इस घटना के लिए जिम्मेदार वास्तविक परिस्थितियों का पता लगाने के लिए जांच जारी है।
Published: undefined
किशोर की पत्नी रानी ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा कि उसके पति का शव शयनकक्ष में फंदे से लटका मिला जबकि बेटों के शव बाल्टी में मिले। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined