हालात

कॉमनवेल्थ गेम्स LIVE: भारत की झोली में एक और गोल्ड, वेटलिफ्टिंग में वेंकट राहुल ने जीता स्वर्ण पदक

वेटलिफ्टिंग के 85 किलोग्राम भारवर्ग में वेंकट राहुल ने गोल्ड मेडल जीता।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया वेटलिफ्टिंग में वेंकट राहुल ने जीता स्वर्ण पदक

वेटलिफ्टिंग: वेंकट राहुल ने जीता स्वर्ण पदक

भारत की झोली में एक और गोल्ड मेडल आ गया है। वेटलिफ्टिंग के 85 किलोग्राम भारवर्ग में वेंकट राहुल ने गोल्ड मेडल जीता है।

Published: 07 Apr 2018, 8:50 AM IST

वेटलिफ्टिंग: पुरुष वर्ग में वैंकट राहुल का मुकाबला जारी

वेटलिफ्टिंग: पुरुष वर्ग के 85 किलोग्राम कैटेगरी में भारत के वैंकट राहुल का मुकाबला चल रहा है।

Published: 07 Apr 2018, 8:50 AM IST

आर्टिस्टिक जिमनास्टिक्स: अरुणा रेड्डी ने 44. 400 और प्रणति दास ने 43. 900 अंक जुटाए

सतीश शिवलिंगम को 50 लाख रुपये का इनाम

कॉमनवेल्थ गेम्स में वेट लिफ्टिंग में गोल्ड मेडल जीतने वाले सतीश शिवलिंगम को 50 लाख रुपये का इनाम देने की तमिलनाडु सरकार ने घोषणा की है।

Published: 07 Apr 2018, 8:50 AM IST

बॉक्सिंग: सरिता देवी क्वार्टरफाइनल में पहुंचीं

बॉक्सिंग में सरिता देवी ने गीटेंस को हराकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया है।

Published: 07 Apr 2018, 8:50 AM IST

कॉमनवेल्थ गेम्स: जिमनास्टिक्स का मुकाबला जारी

आर्टिस्टिक जिमनास्टिक्स: एकल महिला वर्ग के फाइनल में भारत की प्रणति दास और अरुणा रेड्डी अपनी चुनौती पेश कर रही हैं। जिमनास्टिक्स में इन दोनों खिलाड़ियों से पदक की उम्मीद है।

Published: 07 Apr 2018, 8:50 AM IST

साइक्लिंग ट्रैक: मनजीत सिंह फाइनल में जगह बनाने से चूके

साइक्लिंग ट्रैक के 15 किमीटर स्क्रेच रेस में भारत के मनजीत सिंह फाइनल में जगह बनाने से चूक गए हैं। वे अपनी हीट में 13वें स्थान पर रहे। हर हीट में पहले 12 खिलाड़ी फाइनल्स के लिए प्रवेश करते हैं।

Published: 07 Apr 2018, 8:50 AM IST

केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा ने सतीश शिवलिंगम को बधाई दी

भारत और पाकिस्तान के बीच हॉकी मुकाबला 2-2 से ड्रॉ

कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया हॉकी मुकाबला 2-2 से ड्रॉ हो गया है। हाफ टाइम तक भारत ने पाकिस्तान पर 2-0 से बढ़त हासिल कर ली थी, लेकिन मैच के आखिरी मिनट में पाकिस्तान की ओर से गोल करने पर मुकाबला ड्रॉ हो गया।

Published: 07 Apr 2018, 8:50 AM IST

वेट लिफ्टिंग में गोल्ड मेडल जीतने पर सतीश शिवलिंगम को सुरेश रैना ने दी बधाई

सचिन तेंदुलकर ने दी सतीश शिवलिंगम को बधाई

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने सतीश शिवलिंगम को बधाई दी

स्वर्ण पदक जीतने पर राष्ट्रपति ने दी सतीश शिवलिंगम को बधाई

तैराकी : श्रीहरि नटराज सेमीफाइनल में

भारतीय तैराक श्रीहरि नटारज ने यहां जारी 21वें राष्ट्रमंडल खेलों के तीसरे दिन शुक्रवार को पुरुषों की 50 मीटर बैकस्ट्रोक स्पर्धा के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। नटराज ने हीट-1 में 26.47 सेकेंड का समय निकाला। तीन हीटों में शीर्ष-16 तैराकों ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया। नटराज अपनी हीट में तीसरे जबकि कुल मिलाकर नौवें स्थान पर रहे।

Published: 07 Apr 2018, 8:50 AM IST

सतीश ने दिलाया भारत को एक और स्वर्ण

भारत के भारोत्तोलक खिलाड़ी सतीश कुमार शिवालिंगम ने यहां जारी 21वें राष्ट्रमंडल खेलों के तीसरे दिन शनिवार को भारत की झोली में एक और स्वर्ण पदक डाल दिया। सतीश ने भारोत्तोलन की पुरुषों के 77 किलोग्राम भारवर्ग स्पर्धा में भारत को सोने का तमगा दिलाया। सतीश ने स्नैच में 144 का सर्वश्रेष्ठ भार उठाया तो वहीं क्लीन एंड जर्क में 173 का सर्वश्रेष्ठ भार उठाया। कुल मिलाकर उनका स्कोर 317 रहा। उन्हें क्लीन एंड जर्क में तीसरे प्रयास की जरूरत नहीं पड़ी।

Published: 07 Apr 2018, 8:50 AM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 07 Apr 2018, 8:50 AM IST