हालात

सावधान! आ रहा है 'तबाही' का चक्रवाती तूफान 'मोचा', आज ले सकता है भयंकर रूप, जानें किन राज्यों पर पड़ेगा असर

तूफान मोचा बांग्लादेश और म्यांमार के सीमावर्ती क्षेत्रों में लैंडफाल करेगा। चक्रवाती तूफान 'मोचा' की वजह से देश के कई राज्यों में तेज हवाएं और बारिश होने के आसार हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

मौसम विभाग ने चक्रवाती तूफान 'मोचा' को लेकर अलर्ट किया है। तूफान आज भयंकर रूप ले सकता है। आईएमडी के मुताबिक, चक्रवाती तूफान 'मोचा' तीव्र हो गया है। यह आज सुबह 5:30 बजे पोर्ट ब्लेयर के पश्चिम-उत्तर-पश्चिम में लगभग 520 किमी पश्चिम-उत्तर-पश्चिम में 13.2N और 88.1E के पास बंगाल की दक्षिण-पूर्व खाड़ी में केंद्रित था।

चक्रवाती तूफान 'मोचा' की वजह से कई राज्यों में तेज हवाएं और बारिश होने के आसार हैं। तूफान मोचा बांग्लादेश और म्यांमार के सीमावर्ती क्षेत्रों में लैंडफाल करेगा। इसके कॉक्स बाजार (बांग्लादेश) और क्यौकप्यू (म्यांमार) के बीच 14 तारीख की सुबह कहीं भी टकराने की संभावना है।

Published: undefined

ओडिशा और पश्चिम बंगाल की भारतीय तटरेखा तूफान से सुरक्षित दूरी पर होगी। ऐसे में कोई नुकसानदायक मौसम गतिविधि की उम्मीद नहीं है। हालांकि, इन राज्यों के तट पर समुद्र की स्थिति बहुत खराब होगी। तूफान अगर लैंडफॉल के बाद कमजोर हुआ तो 14 और 15 मई 2023 को त्रिपुरा और मिजोरम में भारी बारिश का कारण बन सकता है।

तूफान के असर से आंध्र प्रदेश, बिहार, पंजाब, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, केरल, कर्नाटक के दक्षिणी भाग, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, असम, अरुणाचल प्रदेश और मेघालय के कई इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है।

Published: undefined

चक्रवात मोचा जैसे-जैसे रफ्तार पकड़ता रहा है, वैसे-वैसे दिल्ली समेत उत्तर-मध्य भारत के तापमान में बढ़त दर्ज की जा रही है। आज दिल्ली में अधिकतम तापमान 40 के पार पहुंच सकता है। मौसम विभाग के अनुसार, आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रह सकता है और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। कल यानी 13 मई को दिल्ली में धूल भरी आंधी चलने की संभावना है।

वहीं, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी गर्मी से बुरा हाल है। लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 22 डिग्री और अधिकतम तापमान 40 डिग्री तक रहने का अनुमान है। आसमान पूरी तरह साफ रहने की संभावना है। हफ्ते के अंत तक अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस पहुंच सकता है। 

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • अभिषेक बनर्जी ने अमर्त्य सेन को SIR नोटिस मिलने का दावा किया, भेजने वालों को ‘बांग्ला विरोधी’ करार दिया

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: इंदौर दूषित पेयजल मामले में हाई कोर्ट ने मुख्य सचिव को किया तलब, सरकार का जवाब असंवेदनशील

  • ,
  • दुनिया की खबरें: अमेरिका की तरह चीन भी ताइवान पर करेगा कब्जा? और ईरान में विरोध-प्रदर्शनों में अब तक 35 लोगों की मौत

  • ,
  • ट्रंप के ग्रीनलैंड प्लान को झटका, अमेरिका के खिलाफ जर्मनी, फ्रांस समेत 7 देश हुए एकजुट, धमकी पर दिया कड़ा जवाब

  • ,
  • दिल्ली में जहरीली हवा!, सुप्रीम कोर्ट ने वायु प्रदूषण पर CAQM को लगाई फटकार, कहा- कर्तव्य निभाने में रहे असफल