हालात

अयोध्या राम मंदिर के मुख्य पुजारी को ब्रेन स्ट्रोक, हालत गंभीर, लखनऊ के अस्पताल में इलाज जारी

एसजीपीजीआई ने एक बयान में कहा कि सत्येंद्र दास को ‘स्ट्रोक’ हुआ है। उन्हें मधुमेह व उच्च रक्तचाप भी है और वह फिलहाल न्यूरोलॉजी आईसीयू में हैं। उनकी हालत गंभीर लेकिन स्थिर बनी हुई है और उन्हें चिकित्सकों की कड़ी निगरानी में रखा गया है।

अयोध्या राम मंदिर के मुख्य पुजारी को ब्रेन स्ट्रोक, हालत गंभीर, लखनऊ के अस्पताल में इलाज जारी
अयोध्या राम मंदिर के मुख्य पुजारी को ब्रेन स्ट्रोक, हालत गंभीर, लखनऊ के अस्पताल में इलाज जारी फोटोः IANS

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में निर्मित राम मंदिर के मुख्य पुजारी महंत सत्येंद्र दास को ब्रेन स्ट्रोक के बाद लखनऊ के संजय गांधी पीजीआई अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत अब भी गंभीर बनी हुई है। करीब 85 वर्षीय सत्येंद्र दास, 6 दिसंबर 1992 से अस्थायी राम मंदिर के पुजारी थे। उन्हें राम मंदिर के निर्माण के आरंभ से ही मुख्य पुजारी के रूप में नियुक्त किया गया था।

Published: undefined

एसजीपीजीआई ने मंगलवार को एक बयान में बताया, “सत्येंद्र दास जी को ‘स्ट्रोक’ हुआ है। उन्हें मधुमेह व उच्च रक्तचाप भी है और वह फिलहाल न्यूरोलॉजी आईसीयू में हैं। उम्र के अलावा उन्हें अन्य बीमारियां भी हैं। उनकी हालत गंभीर लेकिन स्थिर बनी हुई है और उन्हें चिकित्सकों की कड़ी निगरानी में रखा गया है।”

Published: undefined

अयोध्या राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास को रविवार को सांस लेने में कठिनाई महसूस होने पर तुरंत अयोध्या के श्री राम अस्पताल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए उन्हें पहले ट्रामा सेंटर और फिर लखनऊ पीजीआई रेफर किया गया। अयोध्या सिटी के न्यूरो सेंटर के डॉक्टर अरुण कुमार सिंह ने बताया कि आचार्य सत्येंद्र दास की स्थिति थोड़ी नाजुक है। सीटी स्कैन में पता चला कि उन्हें ब्रेन हेमरेज हुआ है और यह कई सेगमेंट्स में है। डॉक्टर अरुण कुमार सिंह ने बताया कि हमने उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया है ताकि वहां पर उन्हें और बेहतर चिकित्सा सुविधा मिल सके।

Published: undefined

राम मंदिर के सहायक पुजारी प्रदीप दास ने भी इस बारे में जानकारी दी थी। राम जन्मभूमि परिसर में पूजा अर्चना करने वाले आचार्य सत्येंद्र दास की तबीयत बिगड़ने से मंदिर प्रशासन और उनके भक्तों में चिंता का माहौल है। उनकी हालत स्थिर है और उन्हें डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। आचार्य सत्येंद्र दास को राम मंदिर निर्माण के आरंभ से ही मुख्य पुजारी के रूप में नियुक्त किया गया था और वह श्री राम जन्मभूमि के पूजा कार्यों में सक्रिय रूप से शामिल रहे हैं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined