हालात

प्रयागराज महाकुंभ में महाशिवरात्रि से पहले श्रद्धालुओं का उमड़ा जनसैलाब, कई किलोमीटर तक लगा लंबा जाम

श्रद्धालुओं की भारी भीड़ की वजह से प्रयागराज में 25 किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया है। सड़क पर गाड़ियां रेंगती हुई नजर आ रही हैं। जाम की वजह से सबसे ज्यादा बुजुर्ग, बच्चों और महिलाओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

महाशिवरात्रि से पहले प्रयागराज महाकुंभ में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा है। 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के दिन संगम में आखिरी स्नान है। इससे पहले श्रद्धालुओं में संगम में डुबली लगाने के लिए होड़ मची हुई है। आज (रविवार) बड़ी संख्या में श्रद्धालु संगम में डुबकी लगाने के लिए पहुंचे हैं।

श्रद्धालुओं की भारी भीड़ की वजह से प्रयागराज में 25 किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया है। सड़क पर गाड़ियां रेंगती हुई नजर आ रही हैं। जाम की वजह से सबसे ज्यादा बुजुर्ग, बच्चों और महिलाओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

Published: undefined

पिछले दिन मची भगदड़ के बाद प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है। प्रयागराज जोन के आईजी प्रेम गौतम, एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव, एएसपी राजेश सिंह सहित भारी पुलिस बल हाईवे पर ट्रैफिक को व्यवस्थित करने के लिए तैनात किया गया है। ट्रैफिक नियंत्रण और सुरक्षा के लिए पुलिस द्वारा हाईवे की ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही है।

ट्रैफिक को सुचारू रूप से नियंत्रित करने के लिए डायवर्जन प्लान लागू किया गया हैष प्रशासन द्वारा कोखराज बाईपास से फाफामऊ बेला कछार पार्किंग तक सभी गाड़ियों को डायवर्ट किया जा रहा है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined