हालात

देश में कोरोना के बढ़ते मामलों से सावधान! 24 घंटे में 19,406 नए केस मिले, 49 मरीजों की गई जान

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 19,406 नए केस सामने आए हैं। इसी दौरान 49 मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ ही देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 1,34,793 हो गई है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों ने चिंता बढ़ा दी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 19,406 नए केस सामने आए हैं। इसी दौरान 49 मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ ही देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 1,34,793 हो गई है। देश में कुल संक्रमितों की संख्या 4,41,26,994 हो गई है। वहीं मृतकों की संख्या 5,26,649 हो गई है।

Published: 06 Aug 2022, 9:44 AM IST

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 2024 नए मामले सामने आए और पांच मरीजों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग की ओर से शनिवार को जारी बुलेटिन के मुताबिक, नए मामलों के साथ ही राज्य में कोविड-19 से संक्रमितों की कुल संख्या 80,55,989 हो गई है और 1,48,129 लोगों की अब तक इससे मौत हो चुकी है।

राज्य में पिछले 24 घंटों में 2190 मरीज कोविड ठीक हुए और इसके साथ ही राज्य में इस बीमारी से स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या 78,95,954 हो गयी है। वर्तमान में रिकवरी दर 98.01 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.83 प्रतिशत है। राज्य में इस समय 11,906 सक्रिय मामले हैं।

Published: 06 Aug 2022, 9:44 AM IST

वहीं, देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या में बड़ी उछाल देखने को मिली है। दिल्ली में शुक्रवार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2,419 नए मामले सामने आए और दो लोगों की मौत हुई। पिछले 6 महीने के बाद इतनी बड़ी संख्या में संक्रमित सामने आए हैं। इससे पहले गुरुवार को यहां इस अवधि के दौरान 2202 नए मामले सामने आए थे।

इस बीच, कोविड पॉजिटिविटी दर भी बढ़कर 12.95 प्रतिशत हो गई है, और सक्रिय मामलों की संख्या 6,876 है, जिनमें से 4,046 रोगियों का इलाज होम आइसोलेशन में किया जा रहा है। पिछले 24 घंटों में 1,716 मरीजों के ठीक होने के साथ, ठीक होने वालों की कुल संख्या 19,31,590 हो गई है, जबकि दिल्ली में कुल मामले 19,64,793 है और मरने वालों की संख्या 26,327 है।

कोविड कंटेनमेंट जोन की संख्या 204 है। स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार अब तक कुल टीकाकरण लाभार्थियों की कुल संख्या 3,59,11,154 है।

Published: 06 Aug 2022, 9:44 AM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 06 Aug 2022, 9:44 AM IST