बिहार के पटना से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की तबीयत बिगड़ने की खबर आई है। ब्लड शुगर बढ़ने के कारण उनकी तबियत बिगड़ गई है। जिसके बाद डॉक्टरों की एक टीम पटना स्थित राबड़ी आवास पर उनकी निगरानी में लगी हुई है। बताया जा रहा है कि डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए दिल्ली जाने की सलाह दी है। ऐसे में संभावना है कि वे जल्द ही बेहतर इलाज के लिए दिल्ली रवाना होंगे।
Published: undefined
खबरों के मुताबिक, लालू यादव बीते दो दिनों से ब्लड शुगर बढ़ने की समस्या से परेशान है। बुधवार सुबह उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई, जिसके बाद डॉक्टरों की एक टीम पटना स्थित राबड़ी आवास पर उनकी निगरानी में लगी हुई है। डॉक्टरों का कहना है कि उनकी हालत पर लगातार नजर रखी जा रही है और जल्द ही उन्हें दिल्ली भेजा जा सकता है।
Published: undefined
गौरतलब है कि लालू प्रसाद यादव का 2022 में सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था, जिसमें उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने उन्हें किडनी दान की थी। इसके बाद, सितंबर 2024 में मुंबई में उनकी एंजियोप्लास्टी की गई थी, जिसमें उन्हें एक स्टेंट लगाया गया था। इससे पहले 2014 में उनकी ओपन हार्ट सर्जरी भी हो चुकी है। ऐसे में उनकी तबियत खराब की जानकारी मिलने के बाद लोगों को चिंता हो रही है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined