बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए आयोजित लिखित परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए गए हैं। परीक्षा का आयोजन कुल 19,838 पदों को भरने के लिए किया गया था। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी, वे अब केंद्रीय चयन पर्षद की वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं।
Published: undefined
उम्मीदवार सबसे पहले CSBC की आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जाएं।
होम पेज पर “Written Examination Results for Shortlisting of Candidates for PET for Post of Constable” लिंक खोजें और उस पर क्लिक करें।
एक PDF फाइल खुलेगी। उसमें अपना नाम और रोल नंबर खोजें।
भविष्य में उपयोग के लिए उस PDF का प्रिंट आउट निकालकर रख लें।
Published: undefined
इस परीक्षा में करीब 13 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे।
लिखित परीक्षा के आधार पर 99,690 उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है।
शॉर्टलिस्ट हुए उम्मीदवारों में 62,822 पुरुष, 36,834 महिलाएं और 34 ट्रांसजेंडर शामिल हैं।
परीक्षा को छह चरणों में आयोजित किया गया था- 16 जुलाई, 20 जुलाई, 23 जुलाई, 27 जुलाई, 30 जुलाई और 3 अगस्त को।
Published: undefined
अब शॉर्टलिस्ट हुए उम्मीदवारों को दिसंबर में संभावित रूप से फिजिकल टेस्ट देना होगा।
फिजिकल टेस्ट में ये परीक्षण होंगे:
दौड़ (निर्धारित दूरी)
ऊंची कूद।
गोला फेंक/ अन्य दूरी-आधारित परीक्षण।
सफल उम्मीदवारों की अंतिम मेरिट सूची केवल PET (फिजिकल टेस्ट) के अंकों के आधार पर ही तैयार होगी।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined