लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) से निष्कासित तेज प्रताप यादव ने शुक्रवार को बिहार में लंबी सियासी लड़ाई के लिए नई पार्टी का ऐलान किया है। उन्होंने पार्टी का नाम 'जन शक्ति जनता दल' रखा है। चुनाव आयोग से तेज प्रताप की पार्टी को चुनाव चिह्न 'ब्लैक बोर्ड' मिला है।
Published: undefined
बिहार के पूर्व मंत्री तेजप्रताप ने ‘एक्स’ पर 'जन शक्ति जनता दल' का पोस्टर साझा किया, जिसमें उन्होंने खुद को ‘राष्ट्रीय अध्यक्ष’ के रूप में दिखाया है और चुनाव चिह्न के रूप में ‘ब्लैकबोर्ड’ को दर्शाया है। उन्होंने कहा कि हमलोग बिहार के संपूर्ण विकास के लिए पूर्ण रूप से समर्पित और तत्पर हैं। हमारा मकसद बिहार में संपूर्ण बदलाव कर एक नई व्यवस्था का नव निर्माण करना है। हमलोग बिहार के संपूर्ण विकास के लिए लंबी लड़ाई लड़ने को तैयार हैं।
Published: undefined
हालांकि, तेज प्रताप के दावे पर उस समय सवाल खड़े हो जब निर्वाचन आयोग के सूत्रों ने कहा कि उन्हें अब तक इस नाम की किसी पार्टी के पंजीकरण और उसे चुनाव चिह्न आवंटित किए जाने की कोई जानकारी नहीं है। तेज प्रताप ने अगस्त में दावा किया था कि उनके नेतृत्व में पांच छोटी पार्टियों का एक गठबंधन तैयार हो गया है। बिहार में विधानसभा चुनाव इस साल के अंत में होने वाले हैं।
Published: undefined
बता दें कि बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और तेजस्वी यादव के बड़े भाई हैं। हालांकि, कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर एक पोस्ट से खड़े हुए विवाद के बाद तेज प्रताप यादव को आरजेडी से निष्कासित कर दिया गया था। इसके बाद से तेज प्रताप लगातार विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं। आगामी चुनाव में उनके महुआ से लड़ने की संभावना है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined