हालात

बिहार: राजधानी पटना में थाने के बाहर नीतीश की ‘पुलिस’ छलका रही थी जाम, शराब पार्टी करते दो पुलिसकर्मी गिरफ्तार

पाटलिपुत्र पुलिस स्टेशन के एसएचओ कामेश्वर प्रसाद सिंह ने कहा कि जांच के दौरान यह पाया गया कि पकड़े गए पुलिसकर्मी शराब के नशे में थे। उन्होंने कहा कि पकड़े जाने के बाद पुलिसकर्मी अलग-अलग तरह के आरोप लगा रही है। उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच की जाएगी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

बिहार की बीजेपी-जेडीयू सरकार शराबबंदी के फायदे को लेकर बड़े-बड़े दावे करती रही है। सीएम नीतीश कुमार ने राज्य में जब से शराबबंदी की है, तब से प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से शराब तस्करी की खबरें आती रही हैं, लेकिन नीतीश सरकार इससे इनकार करती रही है। अब ‘सुशासन बाबू’ की पुलिस ने ही शराबबंदी कानून कि धजिज्यां उड़ाई हैं। प्रदेश के सुदूर इलाका तो दूर राजधानी पटना में पुलिस ने सरेआम शराबबंदी कानून की धज्जियां उड़ाई हैं।

Published: 09 Feb 2020, 12:16 PM IST

राजधानी पटना में पाटलिपुत्र थाने के पीछे शराब पार्टी करते दो पुलिसकर्मियों समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि थाने के पीछे ही खटाल में शराब पार्टी चल रही थी, जिसमें कई पुलिसकर्मी भी शामिल थे। मामला सामने आने के बाद पुलिस के आला अधिकारी जांच की बात कह रहे हैं। पकड़े जाने के बाद आरोपी पुलिसकर्मियों ने कहा कि हमें फंसाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इंस्पेक्टर के ड्राइवर ने हमसे 2 लाख रुपये की मांग की थी। आरोपी पुलिसकर्मियोंने कहा कि जब हमने दो लाख रुपये नहीं दिए तो हमें इस केस में फंसा दिया गया।

Published: 09 Feb 2020, 12:16 PM IST

पाटलिपुत्र पुलिस स्टेशन के एसएचओ कामेश्वर प्रसाद सिंह ने कहा कि जांच के दौरान यह पाया गया कि पकड़े गए पुलिसकर्मी शराब के नशे में थे। उन्होंने कहा कि पकड़े जाने के बाद पुलिसकर्मी अलग-अलग तरह के आरोप लगा रही है। उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच की जाएगी।

Published: 09 Feb 2020, 12:16 PM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 09 Feb 2020, 12:16 PM IST