कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को असम की मौजूदा बीजेपी सरकार पर भ्रष्टाचार में लिप्त होने का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार आने पर लोगों से अन्याय करने वालों को जेल भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि सीएम हिमंत विश्व शर्मा को अब जेलों की मरम्मत करवानी चाहिए, क्योंकि उन्हें वहीं रहना होगा।
खड़गे ने राज्य की एक दिवसीय यात्रा के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी असम की हुकूमत में आएगी तो यहां से भ्रष्टाचार निकलेगा। असम के मुख्यमंत्री सबसे विश्वासघात कर रहे हैं, सबको डरा रहे हैं और यहां जबरदस्त लूट खसोट चल रही है। असम में हमारी सरकार आएगी तो युवाओं को नौकरी देंगे, क्योंकि बीजेपी ने वादा तो किया, लेकिन नौकरी नहीं दी। आज युवा भटक रहे हैं। देश में तमाम पद खाली पड़े हैं, लेकिन भर्ती नहीं हो रही है। बीजेपी सरकार में कोई ऐसा काम नहीं हुआ, जिसके लिए इनको याद रखा जा सके। ये बोगस सरकार है और इसे आपको सबक सिखाना चाहिए।
Published: undefined
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी सरकार गरीबों-मजदूरों को लूट रही है, लोगों की जमीनों पर कब्जा कर रही है, इसलिए इन्हें सबक सिखाना है। इनकी सरकार में गरीब और गरीब होते जा रहे हैं... अमीर और अमीर होते जा रहे हैं। नरेंद्र मोदी सिर्फ अपने दोस्तों की मदद करते हैं, उन्हें अमीर बनाते हैं। वो अपने दोस्तों से कहते हैं- गरीबों को लूटो, 75% तुम रखो और 25% मुझे दो। मुझे आरएसएस को बढ़ाना है। असम में हमारे चाय बागान के मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी नहीं मिलती, उन्हें कम से कम तनख्वाह दी जाती है। प्रदेश के लोग इतने परेशान हैं, लेकिन यहां के मुख्यमंत्री को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। वो खुद को असम का राजा समझता है। जनता ने उसे वोट दिया, लेकिन वो जनता का ही गला काट रहा है।
Published: undefined
खड़गे ने कहा कि बीजेपी सरकार हमारे नेताओं-कार्यकर्ताओं को ED-IT का डर दिखा रही है। ये लोग डराने की तमाम कोशिश कर रहे हैं, लेकिन हम डरेंगे नहीं। बीजेपी के लोग संविधान को ख़त्म करने का काम कर रहे हैं, लेकिन हमें मिलकर इसकी रक्षा करनी है। ये लोग संविधान बदलना चाहते हैं, लेकिन हमें इन्हें मौका नहीं देना है। अगर हमने इन्हें मौका दिया तो ये सब बर्बाद कर देंगे। हम सबको मिलकर इन्हें वोट की चोट से सबक सिखाना है। महाराष्ट्र में चुनाव को चोरी कर लिया गया। वही काम अब बिहार में भी कर रहे हैं, लेकिन हमें असम में इन चोरों को दूर रखना है।
कांग्रेस अध्यक्ष ने दावा किया कि असम में अवैध प्रवासियों का पता लगाने की आड़ में लोगों को धमकाया जा रहा है और वे अगले साल होने वाले चुनाव में बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार को सबक सिखाएंगे। असम में बेदखली अभियान पर खड़गे ने कहा कि यदि कांग्रेस राज्य में सरकार बनाती है तो वह मकानों का पुनर्निर्माण करेगी और भाजपा सरकार की ऐसी कार्रवाई से प्रभावित लोगों को मुआवजा देगी।
Published: undefined
खड़गे ने यह दावा भी किया कि बीजेपी सरकार ने मतदाता सूची में हेरफेर कर महाराष्ट्र और हरियाणा का चुनाव चोरी किया और अब बिहार में भी ऐसा करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि असम में कांग्रेस के खिलाफ मतदाता सूची के संशोधन, निर्वाचन क्षेत्रों के परिसीमन जैसी रणनीति अपना सकती है। उन्होंने पार्टी सदस्यों से सतर्क रहने और ऐसे प्रयासों को विफल करने का आग्रह किया।
खड़गे ने कहा कि यदि कांग्रेस सत्ता में आई तो वह असम में बच्चों के लिए शिक्षा, युवाओं के लिए रोजगार और चाय बागान श्रमिकों के लिए अधिकतम मजदूरी की गारंटी देगी। उन्होंने यह दावा भी किया कि दलितों और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के लोगों को सतर्क रहना होगा, वरना केंद्र की बीजेपी सरकार उनके आरक्षण को छीन लेगी।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए खड़गे ने कहा, "मोदी ने पांच दिन में पांच देशों का दौरा किया, लेकिन उन्हें हिंसाग्रस्त मणिपुर आने के लिए दो घंटे भी नहीं मिले।" उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी हर जगह अवॉर्ड लेने पहुंच जाते हैं, लेकिन उनके पास मणिपुर जाने का समय नहीं है। उन्होंने कहा कि संविधान को 'बचाने' के लिए लोगों को एकजुट होना होगा। उन्होंने दावा किया, "संविधान हमारे लोकतंत्र का आधार है। आरएसएस और बीजेपी इसे बदलने की कोशिश कर रहे हैं।"
Published: undefined
इससे पहले राहुल गांधी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं जो बोलता हूं, वो होता है। मैंने कोविड, नोटबंदी, गलत जीएसटी के समय जो बोला, उसका नतीजा सबको दिखा। मैं आज बोल रहा हूं कि कुछ ही समय में मीडिया वाले आपके मुख्यमंत्री को जेल जाता हुआ दिखाएंगे और उन्हें नरेंद्र मोदी, अमित शाह भी नहीं बचा पाएंगे। ये काम कांग्रेस पार्टी नहीं करेगी। ये काम असम के युवा, किसान, मजदूर और हर वर्ग के लोग करके दिखाएंगे, क्योंकि उन्हें पता है कि ये व्यक्ति भ्रष्ट है। ये व्यक्ति 24 घंटा असम की जमीन चोरी करता है- कहीं सोलर पार्क के नाम पर, कहीं रिसॉर्ट के बहाने- और ये बात असम का बच्चा-बच्चा जानता है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined