संसद परिसर में आज हुई धक्का-मुक्की की घटना पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधा। खड़गे ने संसद परिसर में हुई धक्का-मुक्की का जिक्र करते हुए बताया कि किस तरह बीजेपी सांसदों ने जबर्दस्ती कांग्रेस सांसदों का रास्ता रोका और धक्कामुक्की की।
खड़गे ने कहा, "आज हमारा प्रोटेस्ट था। हम सभी बाबा साहेब की प्रतिमा के पास से निकले। इसी दौरान बीजेपी के कई पुरुष सांसदों ने मकर द्वार पर आकर हमें रोकने की कोशिश की। उन लोगों ने बड़ी संख्या में मार्च में शामिल महिला सांसदों का रास्ता रोक लिया और जबरदस्ती हम पर हमला किया। मुझे खुद धक्का दिया गया, जिसके चलते मैं वहीं गिर गया।"
Published: undefined
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, "देश के गृह मंत्री अमित शाह ने बाबा साहेब के बारे में जो बयान दिया है, वो बहुत ही दुखद है। उन्होंने बिना फैक्ट के कल (बुधवार को) प्रेस वार्ता करके भी झूठ ही कहा। आज तक भाजपा ने बाबा साहेब और पंडित नेहरू के बारे में जो भी कहा है, वह सब झूठ है। मैं उनसे यही कहूंगा कि उन्हें जवाहरलाल नेहरू, डॉ. बी.आर. अंबेडकर को गाली देने से पहले तथ्यों को देखना चाहिए।"
Published: undefined
कांग्रेस अध्यक्ष ने अमित शाह के बयान का जिक्र करते हुए कहा, "मुझे नहीं मालूम कि अमित शाह को क्या समझ आया, जो उन्होंने भगवान की भी व्याख्या अलग कर दी। मुझे लगता है कि उन्होंने पूजनीय बाबा साहेब का मजाक उड़ाया। वह कहते हैं कि अंबेडकर की जगह भगवान का नाम लेते तो सात जन्म तक स्वर्ग में रहते। अगर ऐसी मानसिकता किसी पार्टी और लीडर की है तो यह निंदनीय है।"
Published: undefined
खड़गे ने कहा, "अंबेडकर के बारे में उन्होंने काफी कुछ कहा और इसके बाद बावजूद अपनी गलती को स्वीकार नहीं किया। हमने मांग की थी कि गृह मंत्री को उनके पद से हटाया जाए। हालांकि, पीएम मोदी उन्हें बर्खास्त नहीं करने वाले। इसी के मद्देनजर हमने इस मुद्दे को जनता तक पहुंचाने के लिए अपनी आवाज बुलंद की। उनकी मंशा है कि इस मुद्दे को डायवर्ट किया जाए।"
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined