केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ स्थित हरियाणा के सिविल सचिवालय की नौ मंजिला इमारत में शुक्रवार को बम रखे होने की धमकी वाला ई-मेल मिलने से हड़कंप मच गया। आननफानन में पूरी इमारत को खाली करा लिया गया। अधिकारियों ने बताया कि केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) और पुलिस के जवान परिसर की तलाशी ले रहे हैं।
Published: undefined
अधिकारियोंं ने बताया कि बम की धमकी के बारे में अलर्ट हरियाणा सीआईडी ने जारी किया था। अधिकारियों ने बताया कि सचिवालय के नजदीक ही स्थित मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के आवास के पास भी सुरक्षाकर्मी तलाशी ले रहे हैं। चंडीगढ़ के पुलिस उपाधीक्षक उदयपाल सिंह ने बताया, ‘‘हरियाणा सिविल सचिवालय को खाली करा लिया गया है। सीआईएसएफ और चंडीगढ़ पुलिस के जवानों ने घोषणा कर अंदर मौजूद लोगों को बाहर आने को कहा।’’
Published: undefined
हरियाणा सिविल सचिवालय में सीआईएसएफ के जवान चौबीस घंटे तैनात रहते हैं। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस को सूचना मिलते ही बम निरोधक दस्ता, अग्निशमन दल, एम्बुलेंस, त्वरित प्रतिक्रिया दल और श्वान दस्ता उच्च सुरक्षा वाले क्षेत्र में स्थित हरियाणा सचिवालय परिसर में पहुंच गए।
Published: undefined
इससे पहले इसी महीने 22 मई को पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय को भी बम की धमकी वाला एक ऐसा ही ईमेल मिला था, जिसके बाद चंडीगढ़ पुलिस को कुछ समय के लिए न्यायालय परिसर को खाली करवाना पड़ा था। हालांकि, बाद में सघन जांच और तलाशी के बाद बम की धमकी अफवाह साबित हुई।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined