हालात

दिल्ली के बुराड़ी में गिरी इमारत, मलबे में दबे 10 मजदूरों को बचाया गया, 12-15 लोगों के फंसे होने की आशंका

बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ की विशेष मशीनें भी मंगवाई गई हैं, ताकि मलबे में दबे लोगों को जल्द से जल्द बाहर निकाला जा सके। इस हादसे ने इलाके में दहशत पैदा कर दी है और प्रशासन राहत कार्य में जुटा हुआ है।

दिल्ली के बुराड़ी में गिरी इमारत, 10 मजदूरों को बचाया गया, कई लोगों के फंसे होने की आशंका (फोटोः विपिन)
दिल्ली के बुराड़ी में गिरी इमारत, 10 मजदूरों को बचाया गया, कई लोगों के फंसे होने की आशंका (फोटोः विपिन) फोटोः विपिन

राजधानी दिल्ली के बुराड़ी इलाके में सोमवार शाम एक बड़ा हादसा हो गया। यहां एक चार मंजिला इमारत गिरने से हड़कंप मच गया। मलबे में कई मजदूरों के फंसे होने की सूचना पर स्थानीय पुलिस, दमकल और एनडीआरएफ के जवान आननफानन में मौके पर पहुंचे और बचाव अभियान शुरू किया। बचावकर्मियों ने अब तक मलबे में दबे 10 लोगों को बाहर निकाल लिया है। वहीं अभी भी 12-15 लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। घटनास्थल पर पुलिस, दमकल, एनडीआरएफ और डीडीएमए की टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही हैं।

Published: 27 Jan 2025, 10:11 PM IST

इस ऑपरेशन के दौरान खबर लिखे जाने तक10 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि, मलबे में और भी लोगों के फंसे होने की संभावना है, जिन्हें बाहर निकालने के लिए बचाव अभियान लगातार जारी है। बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ की विशेष मशीनें भी मंगवाई गई हैं, ताकि मलबे में दबे लोगों को जल्द से जल्द बाहर निकाला जा सके। इस हादसे ने इलाके में दहशत पैदा कर दी है और प्रशासन राहत कार्य में जुटा हुआ है।

Published: 27 Jan 2025, 10:11 PM IST

उत्तरी दिल्ली के डीसीपी राजा बंथिया ने बताया कि बुराड़ी के कौशिक एन्क्लेव में 200 वर्ग गज क्षेत्र में बनी एक नवनिर्मित चार मंजिला इमारत ढह गई है। पुलिस और दमकल की टीमें तुरंत मौके पर पहुंच गईं। हमें सूचना मिली थी कि इमारत के अंदर मजदूर फंसे हुए हैं। अब तक 10 लोगों को बचाया गया है और हमें उम्मीद है कि करीब 12-15 लोग फंसे हुए हैं। फिलहाल बचाव अभियान जारी है। पुलिस, दमकल, डीडीएमए और एनडीआरएफ मौके पर हैं।

Published: 27 Jan 2025, 10:11 PM IST

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है कि यह इमारत कैसे गिरी। फिलहाल, हमारी प्राथमिकता लोगों को जल्दी से जल्दी बाहर निकालने की है। आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने इस घटना पर दुख जाहिर किया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा, "ये घटना बेहद दुखद है। बुराड़ी से हमारे विधायक संजीव झा को निर्देश दिया है कि तुरंत पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ वहां जाकर राहत और बचाव कार्य में प्रशासन की मदद करें। स्थानीय लोगों की भी हरसंभव सहायता करें।"

Published: 27 Jan 2025, 10:11 PM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 27 Jan 2025, 10:11 PM IST