हालात

कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई का सरकार पर हमला, कहा- भारतीय विदेश नीति का कमजोर होना दुर्भाग्यपूर्ण

सांसद गोगोई ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि भारत की विदेश नीति इस हद तक कमजोर हो गई है कि जिस देश की आजादी का भारत ने सक्रिय रूप से समर्थन किया था, वह भी अब रणनीतिक विरोध की ओर झुक रहा है।’’

फोटोः PTI
फोटोः PTI 

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गौरव गोगोई ने मंगलवार को कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि देश की विदेश नीति इस हद तक ‘कमजोर’ हो गई है कि भारत की मदद से स्वतंत्रता हासिल करने वाला बांग्लादेश भी उसके (भारत के) खिलाफ हो गया है।

लोकसभा में कांग्रेस के उपनेता गोगोई बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस के उस बयान पर प्रतिक्रिया दे रहे थे, जिसमें उन्होंने अपने देश को इस क्षेत्र में ‘महासागर का एकमात्र संरक्षक’ बताया था।

यूनुस ने चीन से बांग्लादेश में अपना आर्थिक प्रभाव बढ़ाने का आग्रह किया, जिसमें उन्होंने उल्लेख किया कि भारत के पूर्वोत्तर राज्यों का भूमि से घिरा होना एक अवसर साबित हो सकता है।

Published: undefined

असम के जोरहाट से सांसद गोगोई ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि भारत की विदेश नीति इस हद तक कमजोर हो गई है कि जिस देश की आजादी का भारत ने सक्रिय रूप से समर्थन किया था, वह भी अब रणनीतिक विरोध की ओर झुक रहा है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हाल ही में बांग्लादेश के राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर दोनों देशों के बीच ‘मजबूत संबंधों’ पर प्रकाश डालते हुए पत्र लिखा था। उसके बाद पूर्वोत्तर भारत और चीन के बारे में मुहम्मद यूनुस की हालिया टिप्पणियां बेहद चिंताजनक और अस्वीकार्य हैं, क्योंकि वे भारत की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता को कमजोर करती हैं।’’

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined