हालात

'मोदी के मंत्री जीतन राम मांझी ने दिया 'वोट चोरी' का सबूत, साफ है, BJP और उसके सहयोगी दल 'वोट चोरी' कर जीत रहे चुनाव'

कांग्रेस ने कहा कि जीतन राम मांझी के बयान से साफ है कि नरेंद्र मोदी, BJP और इनके सहयोगी दल 'वोट चोरी' करके चुनाव जीत रहे हैं। यह लोग चुनाव आयोग के साथ सेटिंग करके लोकतंत्र की हत्या कर रहे हैं।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया 

मोदी के मंत्री जीतन राम मांझी के बयान से बिहार समेत पूरे देश की राजनीति में हलचल मच गई है। उनके बयान को ‘वोट चोरी’ का सबूत बताया जा रहा है। कांग्रेस पार्टी आरजेडी ने जीनत राम मांझी के बयान को 'वोट चोरी' के सबूत के तौर पर जनता के सामने पेश किया और इस मुद्दें पर बीजेपी और केंद्र की मोदी सरकार को घेरा।

कांग्रेस ने जीनत राम मांझी का वीडियो बयान सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, 

“वोट चोरी का सबूत, मोदी सरकार के मंत्री जीतन राम मांझी का कहना है- 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में उनका एक कैंडिडेट बुरी तरह हार रहा था। फिर मोदी के मंत्री ने DM से सेटिंग की और हारते हुए कैंडिडेट को 2,700 वोट से जितवा दिया गया।

इस बार उस कैंडिडेट ने मंत्री से संपर्क नहीं किया, इसलिए वो सेटिंग न कर पाए और वो कैंडिडेट चुनाव हार गया।

जानकारी के लिए- DM ही चुनाव आयोग के अधिकारी होते हैं।

इस बयान से साफ है कि नरेंद्र मोदी, BJP और इनके सहयोगी दल 'वोट चोरी' करके चुनाव जीत रहे हैं। ये लोग चुनाव आयोग के साथ सेटिंग करके लोकतंत्र की हत्या कर रहे हैं।"

Published: undefined

जीतन राम मांझी ने क्या बयान दिया है?

सोशल मीडिया पर जीतन राम मांधी का का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में वह कह रहे हैं, “एक सीट गलती से वु हार गेलन। अगर वो हमसे कहे होते, जैसा 2020 में उन्होंने हमसे कहा था। हम हार रहे हैं, कोई उपाय है। उस समय वो 2700 वोट से हार रहे थे। हम प्रयास किए और वो जीत गए। 2025 में महज वो 1600 वोट से हारे हैं। दुर्भाग्य हमारा है। उनका क्या दिमाग हो गया, हमसे बात नहीं किए। सीधे मैदान छोड़कर भाग गए। जो साथी कलेक्टर जो 2020 में अभिषेक सिंह रहे। वो त्रिपुरा में हैं अभी। उन्होंने टेलीफोन किया था। सर हम, आपको 2700 वोट से पीछे थे, तो जीता दिए। इस बार तो 1600 वोट का मामला था। जीता देने में क्या दिक्कत रही। हम भी माथा पीट लिए कि हमारे पास जानकारी होती तब न। खैर, कहने का मतलब। हम जो रात दिन जनता के काम से बैठे रहते हैं, गया में।"

केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने मगही में यह बयान दिया है। उनके इस बयान बयान के बाद बिहार में बवाल मचा है। उसके बाद एक बार फिर वोट चोरी और धांधली का मुद्दा खड़ा हो गया है। गयाजी जिले के बाराचट्टी विधानसभा क्षेत्र के मोहनपुर प्रखंड के एक कार्यक्रम में जीतनराम मांझी ने यह बयान दिया है। हालांकि जीतन राम मांझी ने कहा है कि वीडियो के साथ छेड़छाड़ की गई है।

Published: undefined

मांझी के बयान पर आरजेडी ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि यह भारत सरकार में कैबिनेट मंत्री, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री तथा हम पार्टी के संरक्षक जीतन राम मांझी जी है जो ठगेश कुमार जैसे पिद्दी पालतू आयुक्त के मुंह पर करारा तमाचा जड़ डंके की चोट पर खुले मंच से चुनाव नतीजों में हेरा-फेरी, मशीनरी और धांधली से चुनाव जितने का शाही फॉर्मूला बता रहे हैं।

आरजेडी ने कहा, “ये बता रहे है कि कैसे इनकी पार्टी ने 2020 में 2700 वोट से हारने के बाद भी टिकारी विधानसभा का चुनाव जीता था और कैसे त्रिपुरा कैडर के 2006 बैच के बिहार में डेप्युटेशन पर पदस्थापित तत्कालीन भ्रष्ट, जातिवादी, निकम्मे, नालायक व नाजायज जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने अपनी शपथ भूल बाबा साहेब के संविधान की धज्जियां उड़ाते हुए अनैतिक रूप से चुनाव जिताने में उनकी मदद की थी। इसका उस भ्रष्ट अधिकारी को ईनाम भी मिलता रहा और वह बिहार में एक्सटेंशन पर एक्सटेंशन प्राप्त करता रहा।”

पार्टी ने आगे कहा, “केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी इस बार 2025 चुनाव में टिकारी विधानसभा क्षेत्र से का चुनाव हारने तथा पिछला कारनामा ना दोहरा पाने पर अफसोस जता रहे हैं। साथ ही त्रिपुरा में बैठा यह अधिकारी भी शोक मना रहा है। अब कहाँ है बिकाऊ चुनाव आयुक्त और चुनाव आयोग? क्या यही है लोकतंत्र?”

आरजेडी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, “यही मोदी की कृत्रिम लोकप्रियता और बेईमानी के चाणक्य की सच्चाई है। इन लोगों ने मिलकर दोनों चुनाव में युवा जुझारू क्रांतिकारी नेता तेजस्वी यादव का राजनीतिक वध करने का असफल प्रयास किया। लेकिन सच को कब तक छुपाओगे? कब तक जनता को 41 हज़ार करोड़ बांटकर, बेईमानी कर, धांधली कर, मशीन की मदद से भ्रष्ट अधिकारी के काले कारनामों से झूठे चुनाव जीतते रहेंगे? तुम्हारा भांडा अवश्य फूटेगा।"

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • बड़ी खबर LIVE: MGNREGA में कटौती से गरीबों पर पड़ेगा सीधा असर, योजना खत्म होने की कगार पर: प्रियंका गांधी

  • ,
  • जहरीली हवा: कांग्रेस का हमला, 'यह शीतकालीन सत्र नहीं प्रदूषणकालीन सत्र था, सरकार वायु प्रदूषण पर चर्चा से भाग गई'

  • ,
  • DMK ने मनरेगा को खत्म करने के खिलाफ मोर्चा खोला, 24 दिसंबर को चेन्नई सहित सभी जिलों में आंदोलन का किया ऐलान

  • ,
  • शीतकालीन सत्र की शुरुआत टैगोर की मानहानि और समाप्ति बापू के अपमान से हुई, वायु प्रदूषण पर चर्चा से भाग गई: कांग्रेस

  • ,
  • 'डंकी रूट' से अमेरिका भेजने वाले गिरोह के ठिकानों पर ED की छापा, 4.62 करोड़ नकद और 19 करोड़ के सोने-चांदी बरामद