हालात

मध्य प्रदेश में SIR को लेकर कांग्रेस ने कसी कमर, जीतू पटवारी ने बड़े नेताओं की ब्लॉक स्तर पर लगाई ड्यूटी

पटवारी ने बताया कि पार्टी ने छोटे से लेकर बड़े नेता तक की सक्रियता को लेकर रणनीति बनाई है, जिसके तहत विधानसभा प्रभारी बनाए गए हैं। राज्य में शत प्रतिशत बीएलए बनाए गए हैं, इसकी मॉनिटरिंग के लिए जिला स्तर पर एक मेकैनिज्म बनाया गया है।

मध्य प्रदेश में SIR को लेकर कांग्रेस ने कसी कमर, जीतू पटवारी ने बड़े नेताओं की ब्लॉक स्तर पर लगाई ड्यूटी
मध्य प्रदेश में SIR को लेकर कांग्रेस ने कसी कमर, जीतू पटवारी ने बड़े नेताओं की ब्लॉक स्तर पर लगाई ड्यूटी फोटोः सोशल मीडिया

मध्य प्रदेश में जारी मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की प्रक्रिया को लेकर कांग्रेस ने भी अपनी तैयारी मजबूत करनी शुरू कर दी है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा है कि वर्तमान दौर की राजनीति में कांग्रेस को कहीं ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है। इसलिए राज्य के तमाम बड़े नेताओं की ब्लॉक स्तर पर ड्यूटी लगाई गई है।

Published: undefined

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पटवारी ने सोमवार को कहा कि राज्य में एसआईआर का काम चल रहा है, वहीं पार्टी ने छोटे से लेकर बड़े नेता तक की सक्रियता को लेकर रणनीति बनाई है, जिसके तहत विधानसभा प्रभारी बनाए गए हैं। राज्य में शत प्रतिशत बीएलए बनाए गए हैं, इसकी मॉनिटरिंग को लेकर जिला स्तर पर एक मेकैनिज्म बनाया गया है। प्रशिक्षण केंद्र 100 से ज्यादा विधानसभा क्षेत्र में बने हैं जहां बीएलए को प्रशिक्षण दे दिया है। आने वाले कुछ दिनों में शत प्रतिशत बीएलए को प्रशिक्षण दे दिया जाएगा। इसका मकसद आम मतदाता के वोट की रक्षा करना है।

Published: undefined

उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी की नीयत ठीक नहीं है। वे हेराफेरी से सत्ता पर कब्जा करना चाहते हैं, इसलिए कांग्रेस को कहीं ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है। पार्टी ने राज्य को 1047 ब्लॉक में बांटा है और इन ब्लॉक की जिम्मेदारी राज्य के तमाम बड़े नेताओं को सौंपी गई है। इसी क्रम में मुझे भी एक ब्लॉक का प्रभारी बनाया गया है।

Published: undefined

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पटवारी ने बीजेपी नेताओं के विवादित बयानों पर तंज कसते हुए कहा कि वोट चोरी करके सत्ता का मद बीजेपी के नेताओं के सिर पर चढ़ गया है। अभी राज्य के मंत्री इंदर सिंह परमार ने जिस तरह स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पर टिप्पणी की, वह उनके संस्कार बताते हैं, वहीं मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कर्मचारियों पर टिप्पणी की, यह इनके संस्कारों को बताता है। इतना ही नहीं, पूर्व मंत्री फगन सिंह कुलस्ते ने इसे छोटी-छोटी घटनाएं बताया है, जो बीजेपी का चाल, चेहरा और चरित्र है।

Published: undefined

बीजेपी की बिहार में जीत पर सवाल उठाते हुए जीतू पटवारी ने कहा कि बिहार में स्ट्राइक रेट 90 प्रतिशत से ऊपर है, महाराष्ट्र में स्ट्राइक रेट 90 प्रतिशत से ऊपर है और अन्य राज्यों में स्ट्राइक रेट जीत का 90 प्रतिशत से ऊपर है। यह अपने आप में यह संदेश है कि चुनाव आयोग बीजेपी के एजेंट के तौर पर काम कर रहा है और चुनाव आयोग बीजेपी का कार्यकर्ता है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined