हालात

बिहार में बेकाबू हुआ कोरोना! एक दिन में मिले रिकॉर्ड 15126 नए मरीज, सबसे ज्यादा पटना में लोग संक्रमित

बिहार स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक गुरुवार को मिले संक्रमितों में सबसे अधिक पटना जिले में 3,665 संक्रमित हैं, जबकि गया में 752, भागलपुर में 503, मुजफ्फरपुर में 736, नालंदा में 535 और पश्चिमी चंपारण में 533 नए संक्रमितों की पहचान हुई है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

बिहार में कोरोना की रफ्तार पर लगाम लगाने के लिए सरकार ने राज्यभर में लॉकडाउन लगा दिया है, लेकिन कोरोना की रफ्तार थम नहीं रही है। गुरुवार को राज्यभर में 15,126 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है, जिसमें सिर्फ पटना के 3,665 लोग शामिल हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में 90 संक्रमितों की मौत हुई है। बिहार में बुधवार को 14,836 नए मरीज मिले थे।

Published: undefined

बिहार स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुरुवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक गुरुवार को मिले संक्रमितों में सबसे अधिक पटना जिले में 3,665 संक्रमित हैं, जबकि गया में 752, भागलपुर में 503, मुजफ्फरपुर में 736, नालंदा में 535 और पश्चिमी चंपारण में 533 नए संक्रमितों की पहचान हुई है। राज्यभर में पिछले 24 घंटे के दौरान 1,05,024 नमूनों की जांच की गई है।

Published: undefined

राज्य में पिछले 24 घंटे में 13,364 लोग कोरोना को मात देकर संक्रमणमुक्त भी हुए हैं। इस दौरान राज्य में 90 संक्रमितों की मौत हो गई है। राज्य में अब तक कुल 3,077 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। राज्य में रिकवरी रेट 78.65 प्रतिशत तक पहुंच गया है।

पिछले 24 घंटे में कोरोना के 15,126 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कोविड-19 के सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर एक लाख 15 हजार 151 तक पहुंच गई है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined