हालात

मुंबई के एक स्कूल में 'कोरोना विस्फोट', 16 छात्र हुए संक्रमित, कतर से है कनेक्शन

मुंबई के एक स्कूल में कोरोना विस्फोट की खबर है। यहां 8वीं से 12वीं कक्षा के 16 बच्चों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इतनी बड़ी संख्या में विद्यार्थीयों के संक्रमित होने के बाद प्रशासन में हडकंप मच गया है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS प्रतीकात्मक तस्वीर

मुंबई के एक स्कूल में कोरोना विस्फोट हुआ है। पहले एक छात्र कोरोना संक्रमित पाया गया था, जिसके बाद टेस्ट कराने पर 15 और छात्र कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। अब कोरोना से संक्रमित होने वाले छात्रों की संख्या 16 हो गई है।

Published: undefined

खबरों के मुताबिक, जो सबसे पहला छात्र कोरोना से संक्रमित हुआ था उसके पिता हालही कतर से लौटे थे, जिसके बाद एहतियातन पूरे परिवार का कोरोना टेस्ट करवाया गया था। जिसमें उस युवक की रिपोर्ट तो नेगेटिव आई, लेकिन उसका बेटा कोरोना पॉजिटिव पाया गया।

Published: undefined

इतनी बड़ी संख्या में विद्यार्थीयों के संक्रमित होने के बाद प्रशासन में हडकंप मच गया है। आज इस स्कूल के करीब 600 विद्यार्थीयों का कोविड टेस्ट किया जा रहा है, इसके अलावा टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ सभी का एंटीजेन और आरटीपीसीआर टेस्ट किया जा रहा है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined