हालात

बिहार में कोरोना का कहर! एक दिन में मिले 13,466 नए मरीज, 62 लोगों की मौत, इन जिलों में सबसे ज्यादा हालत खराब

पटना के अलावा भागलपुर 512, गया में 517, मुंगेर में 603, मुजफ्फरपुर में 630, नालंदा में 548, सारण में 509, सुपौल में 513, वैशाली में 509 और पश्चिमी चंपारण में 537 नए कोरोना संक्रमित मिले। राज्य में पिछले 24 घंटे में 1 लाख 7 हजार 153 नमूनों की कोरोना जांच की गई है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

बिहार में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। बिहार में गुरुवार की तुलना में शुक्रवार को हालांकि कम मरीज मिले हैं। राज्य में शुक्रवार को 13,466 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई। राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 62 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है। राज्य में एक दिन पहले यानी गुरुवार को 15,126 नए मरीज मिले थे जबकि 90 संक्रमितों की मौत हुई थी।

Published: 08 May 2021, 8:58 AM IST

राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, शुक्रवार को मिले मरीजों में पटना में सर्वाधिक 2,410 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई। पटना सहित 10 जिलों में 500 से अधिक नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले।

पटना के अलावा भागलपुर 512, गया में 517, मुंगेर में 603, मुजफ्फरपुर में 630, नालंदा में 548, सारण में 509, सुपौल में 513, वैशाली में 509 और पश्चिमी चंपारण में 537 नए कोरोना संक्रमित मिले। राज्य में पिछले 24 घंटे में 1 लाख 7 हजार 153 नमूनों की कोरोना जांच की गई है।

Published: 08 May 2021, 8:58 AM IST

स्वास्थ्य विभाग के रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के दौरान 13,466 नए मामले आने के बाद राज्य में कोरोना के एक्टिव (सक्रिय) मरीजों की संख्या 1,15,066 तक पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में 62 संक्रमितों की मौत हुई है। राज्य में अब तक 3,139 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना से पिछले 24 घंटे में 13,489 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं। राज्य में शुक्रवार को रिकवरी रेट 79.16 प्रतिशत दर्ज किया गया।

Published: 08 May 2021, 8:58 AM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 08 May 2021, 8:58 AM IST