हालात

जम्मू-कश्मीर के भद्रवाह शहर में कर्फ्यू जारी, इंटरनेट सेवा बंद, सांप्रदायिक भावनाओं को भड़काने का है मामला

भद्रवाह में एक मस्जिद से उकसाने वाली घोषणाओं को सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के बाद दो समुदायों के बीच तनाव पैदा हो गया। पुलिस ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ स्थानीय पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

जम्मू-कश्मीर के भद्रवाह शहर में शुक्रवार को भी कर्फ्यू जारी रहा। अधिकारियों ने कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए इलाके में इंटरनेट सेवा बंद कर दी। पुलिस ने कहा कि शहर में सांप्रदायिक भावनाओं को भड़काने की कोशिश करने वाले लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई हैं।

Published: undefined

भद्रवाह में एक मस्जिद से उकसाने वाली घोषणाओं को सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के बाद दो समुदायों के बीच तनाव पैदा हो गया। पुलिस ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ स्थानीय पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।

इस बीच, पूर्व मुख्यमंत्रियों, गुलाम नबी आजाद और उमर अब्दुल्ला समेत राजनीतिक नेताओं ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। साथ ही क्षेत्र में शांति बहाल करने में अधिकारियों की मदद करने की बात भी कही है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined