हालात

तमिलनाडु: जहरीली शराब से अब तक 12 लोगों की मौत, 20 से ज्‍यादा अस्‍पताल में भर्ती, बढ़ सकता है मौत का आंकड़ा

तमिलनाडु में जहरीली शराब पीने से चेंगलपट्टू और विल्लुपुरम में अब तक कुल 12 लोगों की मौत हो चुकी है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया  

तमिलनाडु में जहरीली शराब पीने से लोग मर रहे हैं। ताजा जानकारी के अनुसार अबतक 12 लोगों की जान जा चुकी है। कई की हालत गंभीर है। बताया जा रहा है कि मौतों का आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है। जानकारी के अनुसार शराब से संबंधित दो अलग-अलग घटनाओं में चेंगलपट्टू और विल्लुपुरम में अब तक कुल 12 लोगों की मौत हो चुकी है।

Published: undefined

पुलिस का कहना है कि विल्लुपुरम जिले में जहरीली शराब की वजह से में मरने वालों की संख्या बढ़कर 8 तक पहुंच गई है। जहरीली शराब से जुड़े अलग-अलग घटनाओं में चेंगलपट्टू और विल्लुपुरम में 12 लोगों की मौत हो चुकी है। अधिकारियों ने बताया कि तमिलनाडु के विल्लुपुरम और चेंगलपट्टू जिलों के दो गांवों में रविवार को जहरीली शराब से मरने वालों में तीन महिलाएं भी शामिल हैं।

Published: undefined

पुलिस ने बताया कि पीड़ितों में से पांच विल्लुपुरम जिले के मरक्कनम के पास एगियारकुप्पम के रहने वाले थे। गांव के 30 से अधिक लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पुलिस ने मरकानम के एक बूटलेगर 27 वर्षीय वी अमरन को गिरफ्तार किया है और चार अन्य का पता लगाने के लिए पांच विशेष टीमों का गठन किया है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined