
दिल्ली में आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्य सभा सांसद संजय सिंह के आवास पर ED की टीम पहुंची हुई है। खबरों के मुताबिक, ईडी की टीम घर की तलाशी ले रही है। बता दें कि संजय सिंह का आवास दिल्ली के नॉर्थ एवेन्यू में है। बताया जा रहा है कि यह छापेमा़री दिल्ली एक्साइज घोटले के मामले में हो रही है।
Published: undefined
शराब घोटाले में ईडी की ओर से दायर चार्टशीट में तीन जगह संजय सिंह का नाम है। ईडी के कई अधिकारी घर के अंदर मौजूद हैं। ईडी की टीम करीब 7 बजे संजय सिंह के आवास पर पहुंची थी।
गौरतलब है कि इससे पहले इसी साल मई के महीने में भी संजय सिंह के घर पर ईडी ने छापेमारी की थी। उस समय उनके सहयोगियों के घर और दफ्तरों पर तलाशी अभियान चलाया गया था। संजय सिंह लगातार ईडी और सीबीआई को घेरते रहे हैं। उनका कहना रहा है कि केंद्र सरकार केंद्रीय जांच एजेंसियों के जरिए विपक्ष के नेताओं को डराने का काम कर रही है। दिल्ली शराब घोटाले में पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पहले से ही जेल में बंद हैं। ऐसे में अब संजय सिंह ईडी के रडार पर हैं।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined